जयपुर

श्रावण शुक्ल एकादशी : गोविंददेवजी मंदिर में हुआ पवित्रा पूजन

श्रावण शुक्ल एकादशी पर शहर के विभिन्न मंदिरों में पवित्रा का पूजन किया गया। ये पवित्रा श्रावण शुक्ल द्वादशी पर सोमवार को ठाकुरजी को धारण करवाई जाएगी।

less than 1 minute read
Aug 27, 2023

जयपुर। श्रावण शुक्ल एकादशी पर रविवार को शहर के विभिन्न मंदिरों में पवित्रा का पूजन किया गया। ये पवित्रा श्रावण शुक्ल द्वादशी पर सोमवार को ठाकुरजी को धारण करवाई जाएगी। गोविंददेवजी मंदिर में आज मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में राजभोग झांकी से पहले पवित्रा का वेद मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया।
मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि श्रावण शुक्ल द्वादशी पर गोविंददेवजी और राधा जी सहित अन्य सभी विग्रहों को पवित्रा धारण कराई जाएगी। चमकीले रेशम से बनाई गई मुख्य दो पवित्रा ठाकुरजी को पोशाक के ऊपर धारण करवाई जाएंगी। धूप झांकी से शयन झांकी तक ठाकुरजी पवित्रा धारण किए रहेंगे। पीले और केसरिया सूत की पांच अन्य पवित्रा में 108 गांठ है। ये सात पवित्रा ठाकुरजी, राधाजी, सखियों सहित अन्य विग्रहों को धारण कराई जाएगी। 216 पवित्रा ठाकुरजी के झूले के बांधी जाएगी।

उधर चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में पवित्रा एकादशी पर प्रथम पूज्य को सवामन हलवे का भोग लगाया गया। इससे पहले महंत राहुल शर्मा व युवाचार्य प. अमित शर्मा के सान्निध्य में गणेशजी का केवड़ा, केसर जल एवं पंचामृत से अभिषेक किया गया।

Published on:
27 Aug 2023 02:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर