जयपुर

एमपी से राजस्थान कैला देवी के दर्शन करने आ रहे पदयात्रियों को निगल गई चंबल नदी, 17 भक्त आ रहे थे पैदल, कई लाशें बाहर निकाली अब तक

एंबुलेंस, मेडिकल कर्मी, गोताखोर और अन्य कई टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई है।

less than 1 minute read
Mar 18, 2023
Chambal River

जयपुर
राजस्थान में खाटू श्याम जी का मेला खत्म होने के बाद अब माता कैला देवी का मेला शुरू हो रहा है। करौली जिले में स्थित कैला देवी माता के यहां दर्शन करने देश भर से लोग आते हैं और बड़ी संख्या में पदयात्री भी शामिल होते हैं। ऐसी ही एक पदयात्रा आज सवेरे एमपी से करौली तक पहुंची। माता के दर्शन से पहले चंबल नदी के नजदीक से गुजरने के दौरान कई पदयात्री चंबल में समा गए। वहां चीख पुकार मची, पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस और कलक्टर मौके पर पहुंचे एवं राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

करौली जिले के मंडरायल थाना इलाके के रोधोई घाट का यह मामला बताया जा रहा है। मौके पर कलक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी नारायण टोगस और अन्य अधिकारी मौजूद हैं। एंबुलेंस, मेडिकल कर्मी, गोताखोर और अन्य कई टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि एक महिला और पुरुष का अब तक निकाला गया है।

कलक्टर अंकित सिंह ने बताया कि एमपी के शिवपुरी में रहने वाले लोग यहां पहुंचे थे। करीब 17 - 18 पदयात्री इस दल में शामिल हैं। इनमें महिलाएं भी हैं। आज सवेरे चंबल नदी के नजदीक से गुजरने के दौरान अचानक लोग नदी में सगा गए। आठ से दस पदयात्री तो तुरंत बाहर निकल आए लेकिन सात यात्री चंबल से नहीं निकल सके। इसके बारे में पुलिस को सूचना मिली तो राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया गया। दो लोगों की लाश निकाली जा चुकी है और पांच अभी भी चंबल में लापता हैं। उनकी तलाश में हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Published on:
18 Mar 2023 01:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर