
दूदू को जिला बनाने पर जनता ने जताया गहलोत का आभार
जयपुर। प्रदेश में नए जिलों की घोषणा के बाद रविवार को दूदू से आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री गहलोत ने क्षेत्र से आए लोगों को नया जिला बनने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिला बनने के बाद नए कार्यालय खुलने से आमजन को स्थानीय स्तर पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
राज्य सरकार की योजनाओं से सभी वर्ग हो रहे लाभान्वित
गहलोत ने कहा कि आज पूरे देश में महंगाई और बेरोजगारी बड़ी समस्याएं हैं। राज्य सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से आमजन को अधिकतम राहत देने की कोशिश कर रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश में चर्चा का विषय है। इस योजना से आमजन को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिली है। इसके तहत प्रदेशवासियों का 25 लाख रूपए तक का इलाज निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। अंग प्रत्यारोपण जैसा महंगा इलाज आमजन को निःशुल्क मिल रहा है। किसानों के लिए 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क की गई है, जिससे 14 लाख किसानों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट बिजली मुफ्त की गई है
दूदू विधायक बाबूलाल नागर ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से प्रदेश में पानी, बिजली, सड़क सहित सभी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हुआ है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. जितेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक प्रकाश बैरवा] अशोक तंवर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।
Published on:
02 Apr 2023 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
