13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जवाहर नगर बायपास पर पक्के निर्माण तोड़े…30 ट्रक सामान जब्त

जवाहर नगर बायपास पर अस्थाई अतिक्रमण की वजह से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। हैरिटेज नगर निगम की ओर से जवाहर नगर बाइपास पर शनिवार को भी कार्रवाई हुई। कार्रवाई के दौरान सडक़ सीमा से निगम टीम ने अतिक्रमण हटाए और पक्के निर्माण भी तोड़ दिए। कार्रवाई के दौरान 30 ट्रक सामान जब्त किया। कुछ जगह लोगों ने निगम की कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन निगम दस्ते के साथ थाना पुलिस भी कार्रवाई में साथ रही। कार्रवाई के दौरान सडक़ किनारे रखे वर्षों पुराने सामान को भी निगम ने जब्त कर स्टोर में जमा करवा दिया।
सतर्कता शाखा उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जवाहर नगर के टीला नंबर एक से सात तक कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई पांच दिन तक चली। कार्रवाई से पहले लोगों को समझाया गया था।
आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि शहर से आगरा और दिल्ली आने जाने के लिए यह प्रमुख मार्ग है। लेकिन, यहां पर कई जगह अतिक्रमण था। इससे शाम को जाम लगने की लगातार शिकायत मिल रही थी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग