
Women will handle the challenge of water supply and bill collection
जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को जल जीवन मिशन(JAL JEEVAN MISSION) की राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (SLSC) की बैठक हुई। जिसमें एसीएस पंत ने ग्रामीण क्षेत्रों में मिशन के तहत 1192 करोड़ की लागत से 798 गांवों में 1 लाख 57 हजार पेयजल कनेक्शन (WATER CONNECTION) को मंजूरी दी। बैठक में इंदिरा गांधी नहर परियोजना की मुख्य नहर क्षेत्र में 1274.26 करोड़ रुपये की लागत से चार एस्केप रिजर्वायर्स बनाने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। पंत ने बताया कि अब प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 76 लाख से अधिक परिवारों को हर घर नल कनेक्शन के लिए 50 हजार करोड़ से ज्यादा की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है। बैठक में जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक डॉ पृथ्वी,जल जीवन मुख्य अभियंता दिनेश गोयल,मुख्य अभियंता स्पेशल प्रोजेक्ट दिलीप गौड़ व अन्य इंजीनियर शामिल थे।
रेग्यूलर विंग
14 जिलों के 402 गांवों में 319.74 करोड़ की लागत से 58 हजार 949 पेयजल कनेक्शन
बारां के 19 गांवों में 38.57 करोड़ में 4883 पेयजल कनेक्शन
बाड़मेर के 6 गांवों 4.68 करोड़ की लागत से 291 पेयजल कनेक्शन
बीकानेर में 4 गांवों में 4.22 करोड़ की लागत 696 कनेक्शन
दौसा में 13 गांवों में 19.38 करोड़ की लागत से 3 हजार 303 पेयजल कनेक्शन
हनुमानगढ़ के 10 गांवों की 13.14 करोड़ की लागत से 1432 कनेक्शन
जयपुर जिले में 13 गांवों 15.10 करोड़ की लागत से 2 हजार 924 पेयजल कनेक्शन
करौली के 3 गांवों 2.03 करोड़ की लागत से 303 पेयजल कनेक्शन
पाली के 6 गांवों में 5.97 करोड़ की लागत से 1499 कनेक्शन
सवाईमाधोपुर के एक गांव में 53.7 लाख रुपये की लागत से 115 पेयजल कनेक्शन
जोधपुर के 87 गांवों की 63 करोड़ की लागत से 14636
बाड़मेर के 7 गांवों में 13.74 करोड़ की लागत से 158
भरतपुर के 17 गांवों में 21.39 करोड़ की लागत से 4413 कनेक्शन
चितौड़गढ़ के 10 गांवों 13.72 करोड़ की लागत से 2801 कनेक्शन
गंगानगर में 142 गांवों 86.05 करोड़ की लागत से 13721 कनेक्शन
राजसमंद के 11 गांवों में 6.72 करोड़ की लागत से 1205 कनेक्शन
सवाईमाधोपुर के 23 गांवों में 25.42 करोड़ की लागत से 5546 कनेक्शन
मेजर प्रोजेक्ट्सः 3 जिलों में 98 हजार 702 हर घर नल कनेक्शन स्वीकृत
मेजर प्रोजेक्ट
जोधपुर, पाली और टोंक के 396 गांवों में 872.42 करोड़ रुपये की लागत से 98 हजार 702 कनेक्शन
जोधपुर जिले के 118 गांवों में 451.05 करोड़ की लागत से 43 हजार 396 पेयजल कनेक्शन
पाली के 99 गांवों में 127.85 करोड़ की लागत से 23 हजार 22 कनेकशन
टोंक जिले के तीन ब्लॉक्स के 179 गांवों में 293.52 करोड़ रुपये की लागत से 32284 कनेक्शन
Published on:
09 Oct 2021 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
