20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAJASTHAN में JAL JEEVAN MISSION-प्रदेश के 798 गांवों में 1.57 लाख पेयजल कनेक्शन के लिए 1192 करोड़ मंजूर

प्रदेश के 798 गांवों में 1.57 लाख पेयजल कनेक्शन के लिए 1192 करोड़ मंजूरजलदाय विभाग की राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति की बैठकमिशन के तहत हर घर पेयजल कनेक्शन के लिए 50 हजार करोड़ से ज्यादा की वित्तीय स्वीकृतियां जारी

2 min read
Google source verification
drinking water supply

Women will handle the challenge of water supply and bill collection


जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को जल जीवन मिशन(JAL JEEVAN MISSION) की राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (SLSC) की बैठक हुई। जिसमें एसीएस पंत ने ग्रामीण क्षेत्रों में मिशन के तहत 1192 करोड़ की लागत से 798 गांवों में 1 लाख 57 हजार पेयजल कनेक्शन (WATER CONNECTION) को मंजूरी दी। बैठक में इंदिरा गांधी नहर परियोजना की मुख्य नहर क्षेत्र में 1274.26 करोड़ रुपये की लागत से चार एस्केप रिजर्वायर्स बनाने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। पंत ने बताया कि अब प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 76 लाख से अधिक परिवारों को हर घर नल कनेक्शन के लिए 50 हजार करोड़ से ज्यादा की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है। बैठक में जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक डॉ पृथ्वी,जल जीवन मुख्य अभियंता दिनेश गोयल,मुख्य अभियंता स्पेशल प्रोजेक्ट दिलीप गौड़ व अन्य इंजीनियर शामिल थे।

रेग्यूलर विंग
14 जिलों के 402 गांवों में 319.74 करोड़ की लागत से 58 हजार 949 पेयजल कनेक्शन

बारां के 19 गांवों में 38.57 करोड़ में 4883 पेयजल कनेक्शन

बाड़मेर के 6 गांवों 4.68 करोड़ की लागत से 291 पेयजल कनेक्शन

बीकानेर में 4 गांवों में 4.22 करोड़ की लागत 696 कनेक्शन

दौसा में 13 गांवों में 19.38 करोड़ की लागत से 3 हजार 303 पेयजल कनेक्शन

हनुमानगढ़ के 10 गांवों की 13.14 करोड़ की लागत से 1432 कनेक्शन

जयपुर जिले में 13 गांवों 15.10 करोड़ की लागत से 2 हजार 924 पेयजल कनेक्शन

करौली के 3 गांवों 2.03 करोड़ की लागत से 303 पेयजल कनेक्शन

पाली के 6 गांवों में 5.97 करोड़ की लागत से 1499 कनेक्शन

सवाईमाधोपुर के एक गांव में 53.7 लाख रुपये की लागत से 115 पेयजल कनेक्शन

जोधपुर के 87 गांवों की 63 करोड़ की लागत से 14636

बाड़मेर के 7 गांवों में 13.74 करोड़ की लागत से 158

भरतपुर के 17 गांवों में 21.39 करोड़ की लागत से 4413 कनेक्शन

चितौड़गढ़ के 10 गांवों 13.72 करोड़ की लागत से 2801 कनेक्शन

गंगानगर में 142 गांवों 86.05 करोड़ की लागत से 13721 कनेक्शन

राजसमंद के 11 गांवों में 6.72 करोड़ की लागत से 1205 कनेक्शन

सवाईमाधोपुर के 23 गांवों में 25.42 करोड़ की लागत से 5546 कनेक्शन

मेजर प्रोजेक्ट्सः 3 जिलों में 98 हजार 702 हर घर नल कनेक्शन स्वीकृत

मेजर प्रोजेक्ट
जोधपुर, पाली और टोंक के 396 गांवों में 872.42 करोड़ रुपये की लागत से 98 हजार 702 कनेक्शन

जोधपुर जिले के 118 गांवों में 451.05 करोड़ की लागत से 43 हजार 396 पेयजल कनेक्शन
पाली के 99 गांवों में 127.85 करोड़ की लागत से 23 हजार 22 कनेकशन
टोंक जिले के तीन ब्लॉक्स के 179 गांवों में 293.52 करोड़ रुपये की लागत से 32284 कनेक्शन


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग