17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुधवार को जयपुर शहर की 10 लाख की आबादी को नहीं मिलेगा बीसलपुर सिस्टम से पानी—दो पंपिंग स्टेशन पर होगा सुधार कार्य

10 लाख से ज्यादा की आबादी होगी प्रभावितबीसलपुर प्रोजेक्ट इंजीनियर रामनिवास बाग और अमानीशाह पंप हाउस का करेंगे मेंटिनेंसप्रभावित इलाकों में जरूरत के हिसाब से टैंकरों से होगी पेयजल सप्लाइ

less than 1 minute read
Google source verification
drinking water problem

drinking water problem

जयपुर।
बीसलपुर प्रोजेक्ट इंजीनियर बुधवार को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बीसलपुर सिस्टम से 8 घंटे का शटडाउन लेंगे। क्योंकि सेंट्रल फीडर के रामनिवास बाग और अमानीशाह पंप हाउस का वार्षिक मेंटिनेंस का कार्य किया जाएगा। जिससे सेंट्रल फीडर से जुडे चारदीवारी समेत आधे शहर की 10 लाख से ज्यादा की आबादी को बीसलपुर सिस्टम से शाम को पेयजल सप्लाई नहीं होगी। प्रोजेक्ट एसई शुभांशु दीक्षित ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोग अपनी जरूरत के हिसाब से पेयजल का संग्रहण करके रखें। शटडाउन से प्रभावित इलाकों में उपभोक्ताओं की मांग पर टैंकरों से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। गुरुवार सुबह से पेयजल सप्लाई अन्य दिनों की तरह होगी।

इन इलाकों में नहीं होगी पेयजल सप्लाई
विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबबर 9 से 14,जीवन दीप कॉलोनी,निवारू रोड की कॉलोनियां,मुरलीपुरा,विद्याधर नगर सेक्टर 1 से 9,अंबाबाड़ी,सीकर रोड,रामनगर लंकापुरी,शास्त्री नगर,नहरी का नाका,भटटा बस्ती ब्लॉक सी व डी,शिवाजी नगर,व्यास कॉलोनी,सुभाष नगर,बनीपार्क,गोपालबाड़ी,मोदीखाना,चौकड़ी रामचंद्र,घाटगेट,आमेर,खोर,ईदगाह, वन विहार,दिल्ली बाइपास क्षेत्र की कॉलोनियां।

जलदाय अधिकारियों के अनुसार जयपुर शहर में बीसलपुर सिस्टम चौबीसों घंटे काम करता है। ऐसे में कई बार कल पुर्जे का रख रखाव जरूरी हो जाता है। इसलिए एक दिन शट डाउन लेकर रख रखाव किया जाता है।