जयपुर

सीएम अशोक गहलोत का का बारां दौरा-अव्यवस्थाओं से खफा हुए -मुख्य सचिव ने कलक्टर को लगाई फटकार

मुख्य सचिव ने बारां कलक्टर को दी नसीहत-सुधार की जरूरत,अन्य कलक्टर भी ध्यान दें

less than 1 minute read
Nov 06, 2022

जयपुर.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तीन दिन पहले बारां दौरे के दौरान हुई अव्यवस्थाओं के बाद बारां से लेकर लेकर सचिवालय तक प्रशासनिक तंत्र में खलबली मची हुई है। अव्यवस्थाओं को लेकर मिले फीडबैक के बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बारां कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता को ‘सुधार की जरूरत’ की बात कह कर चेताया है और अन्य जिलों के कलक्टरों को भी ‘ध्यान देने की जरूरत’ की बात कही है।
मुख्य सचिव ने बारां कलक्टर गुप्ता को यह नसीहत शनिवार शाम को आइएएस अफसरों के सोशल मीडिया ग्रुप पर मैसेज के जरिए दी है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 3 नवंबर को बारां के बड़ा के बालाजी में राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक में विजेता खिलाडियों के सम्मान समारोह में गए थे।
बताया जा रहा है कि समारोह के बाद की भोजन व्यवस्था के दौरान काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। कार्यक्रम के बाद सीएम गहलोत बारां लौटे और वहां से नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के साथ सडक मार्ग से कोटा नहीं जा सके। क्योंकि सीमल्या टोल प्लाजा पर विधायक भरत सिंह कुंदनपुर अपने समर्थकों के साथ बैठे हुए है। दौरे में हुई इस तरह की अव्यवस्थाओं के कारण सीएम खफा हो गए ।
जानकारी के अनुसार सीएम गहलोत ने बारां में हुई अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्य सचिव समेत अन्य अफसरों की क्लास ली। इसके बाद सक्रिय हुई मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बारां कलक्टर को तो फटकार लगाई ही साथ ही अन्य जिलों के कलक्टरों को भी यह कहा कि सीएम के दौरे के समय व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्थाएं तब हुई जब कार्यक्रम स्थल पर 25 हजार लोग पहुंच गए।

Published on:
06 Nov 2022 01:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर