
जयपुर. ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध के साथ अब तीन और बांध भरे जाएंगे। पहले रामगढ़ बांध भरा जाएगा। इसके बाद कानोता बांध, कालख सागर और छापरवाड़ा बांध भी भरा जाएगा। ऐसे में चारों बांध साल भर लबालब रहने पर बांध पर्यटन की नई शुरूआत होगी। सूत्रों के अनुसार ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध तक पानी लाने के लिए डीपीआर बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है। 45 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का काम शुरू होते ही ईसरदा से रामगढ़ बांध तक पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू होगा।
......
2 हजार करोड़ की जगह अब 3500 करोड़ होंगे खर्च
ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध को भरने के लिए 2 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाने थे, लेकिन इस परियोजना से अब कानोता बांध, कालख सागर और छापरवाड़ा बांध को भी जोड़ा गया है। तीनों बांधों को भरने की परियोजना पर जल संसाधन विभाग अब 3500 करोड़ रुपए खर्च करेगा।
.....
8 से 10 हजार करोड़ रुपए की बचत
ईआरसीपी के पानी का उपयोग करने के लिए जयपुर जिले में नया बांध बनाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि रामगढ़ बांध, कानोता बांध, कालख सागर और छापरवाड़ा पुराने बांध हैं। कम बजट में ही इनका रख-रखाव हो जाएगा। ऐसे में 8 से 10 हजार करोड़ रुपए की बचत होगी।
.......
पर्यटन को लगेंगे पंख
दावा किया जा रहा है कि ईआरसीपी के तहत रामगढ़ बांध, कानोता बांध, कालख सागर और छापरवाड़ा बांध साल भर लबालब रहेंगे। ऐसे में जिले में बांध पर्यटन की नई शुरूआत होगी और ग्रामीण पर्यटन को भी पंख लगेंगे। पर्यटन विशेषज्ञों का कहना है कि चारों बांध एक साथ भरने पर जिले का जल स्तर भी सुधरेगा।
.....
रामगढ बांध भरने के बाद भरेंगे तीन बांध
- कानोता बांध : रामगढ़ बांध से लिंक देकर भरा जाएगा
- कालख सागर बांध : बांडी नदी से पानी लाया जाएगा
- छापरवाड़ा बांध : कालख सागर फीडर के जरिए आएगा पानी
Published on:
14 Feb 2024 11:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
