पी रहे थे मुफ्त का पानी,अब कटे कनेक्शन

मुफ्त का पानी पीने वालों पर गाज गिरी।

less than 1 minute read
Jul 08, 2015

जलदाय विभाग की ओर से नलू गांव में बुधवार को 18 अवैध कनेक्शन काटे गए। बीच में कुछ ग्रामीणों की ओर से विरोध किए जाने पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौजूदगी में शेष कनेक्शन काटे गए। जलदाय विभाग की ओर से गुरुवार को भी कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।



जलदाय विभाग की ओर से नलू गांव में दो दिन से अवैध कनेक्शन काटने की कार्रवाई जारपी है। बुधवार को अवैध कनेक्शन काटे जाने के बाद ग्रामीणों ने ऐतराज जताया। इस पर बांदरसिंदरी पुलिस के वहां पहुंचने पर विरोध बंद हो गया। जलदाय विभाग ने पुन: कार्रवाई शुरू कर दी।

यहां 18 अवैध कनेक्शन काटे गए। सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध जल कनेक्शन के चलते कांकनियावास और मुंडोती गांवों के आधे हिस्सों में पानी नहीं जा रहा था। अवैध कनेक्शन हटाने के बाद इन गांवों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठीक हो जाएगी।
Published on:
08 Jul 2015 10:40 am
Also Read
View All

अगली खबर