
पेयजल कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
पेयजल कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
— जलदाय मंत्री बी.डी. कल्ला ने किया एप लॉन्च
— जगतपुरा, प्रतापनगर, महल रोड क्षेत्र की पेयजल परियोजना का लोकार्पण
जयपुर। पेयजल कनेक्शन (PHED water connection) के लिए लोग घर बैठे आवेदन कर सकेंगे। जलदाय मंत्री बी.डी. कल्ला ने शुक्रवार को 'ऑनलाइन एप' को लॉन्च (Launch online app) किया। इसके साथ ही नल कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) शुरू हो गए है। ऑनलाइन एप के माध्यम से पहला आवेदन करने पर आशीष विहार निवासी रामधनी मीना को जलदाय विभाग की ओर से नल कनेक्शन का प्रमाण-पत्र भी दिया गया। अभी यह सुविधा जगतपुरा और विद्याधर नगर क्षेत्र के लोगों को ही मिलेगी। बाकि शहर की मैपिंग होने के बाद वहां भी ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू की जाएगी। फिर चरणबद्ध रूप से पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था लागू होगी।
जलदाय मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना के बार पट्टिका का अनावरण कर जगतपुरा, प्रतापनगर और महल रोड क्षेत्र को बीसलपुर से पानी देने के लिए 194.57 करोड़ रुपए की लागत की परियोजना के फेज-प्रथम में जोन-प्रथम की योजना का भी लोकार्पण किया। डॉ. कल्ला ने कहा कि जगतपुरा, प्रतापनगर और महल रोड क्षेत्र की इस परियोजना के जोन-प्रथम के कार्यों से 45 कॉलोनियों के 40 हजार लोगों तक बीसलपुर से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति होगी। यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद करीब ढाई लाख की आबादी इससे लाभांवित होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले गर्मी के दिनों से पहले विभाग की ओर से खो-नागोरियान क्षेत्र में भी बीसलपुर का पानी पहुंचाने की कोशिश होगी।
जलदाय विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव ने कहा कि जयपुर शहर के अन्य लक्षित क्षेत्रों में बीसलपुर का पानी पहुंचाने के लिए विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए पर्याप्त बजट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने परियोजना के कार्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विधायक गंगादेवी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
09 Oct 2020 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
