18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHED WATER SUPPLY-मालवीय नगर क्षेत्र की इन बस्तियों की 6 हजार की आबादी को मिलेगा एक वर्ष बाद बीसलपुर का पानी

-कुंडा बस्ती,झालाना महल क्षेत्र,रीको कच्ची बस्ती के लिए जलदाय विभाग की योजना 10 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी,झालाना में 45 लाख लीटर क्षमता का स्वच्छ जलाशय बनेगा

less than 1 minute read
Google source verification
Water supply stalled for seven days, responsible did not take care

सात दिन से जलापूर्ति ठप, जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध

जयपुर.

मालवीय नगर क्षेत्र की कुंडा कच्ची बस्ती, झालाना महल क्षेत्र, रीको कच्ची बस्ती समेत आस-पास 6 हजार की आबादी वर्षों से बीसलपुर से पानी मिलने का इंतजार कर रही है। अब जयपुर शहर जलदाय विभाग ने पुनर्गठित शहरी पेयजल परियोजना के तहत इन बस्तियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 46 करोड़ की योजना पर काम शुरू कर दिया है।

मालवीय नगर अधिशासी अभियंता निशा शर्मा ने बताया कि परियोजना को पीपीसी की बैठक में मंजूरी मिल गई है और इसे एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। कुंडा कच्ची बस्ती,महल क्षेत्र,रीको कच्ची बस्ती को आसानी से पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए 10 लाख लीटर पानी की क्षमता की एक टंकी और झालाना भूजल विभाग परिसर में 45 लाख लीटर की क्षमता का स्वच्छ जलाशय बनेगा। जलापूर्ति के लिए 60 किलोमीटर लंबाई का वितरण तंत्र बिछाया जाएगा।

मालवीय नगर की झालाना कच्ची बस्ती,मॉडल टाउन के आस—पास के क्षेत्र की कॉलोनियों में पानी की किल्लत होने पर क्षेत्र के विधायक कालीचरण सराफ धरने पर भी बैठ चुके हैं। वहीं झालाना कच्ची बस्ती में तो जयपुर कलक्टर राजन विशाल भी मौके पर जाकर बस्ती में पेयजल किल्लत का जायजा ले चुके हैं।

इंजीनियरों का कहना है कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद झालाना कच्ची बस्ती,कुंडा बस्ती समेत अन्य बस्तियों में पेयजल समस्याओं का स्थाई तौर पर समाधान हो जाएगा

इंजीनियरों का कहना है कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद झालाना कच्ची बस्ती,कुंडा बस्ती समेत अन्य बस्तियों में पेयजल समस्याओं का स्थाई तौर पर समाधान हो जाएगा। इन क्षेत्रों में जलापूर्ति के लिए नया वितरण तंत्र बिछेगा।