
जयपुर में बारिश (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)
Jaipur Rain Images: सीजन की पहली तेज़ बारिश ने शहर की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। सोमवार शाम की मूसलाधार बारिश ने जयपुर को घंटों के लिए थाम दिया। विभाग के अनुसार ये सीजन में अभी तक की सबसे भारी बारिश है। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)
जयपुर में शाम करीब 6 बजे अचानक बदले मौसम ने पूरे शहर को चौंका दिया। 2 घंटे की तेज बारिश के बाद कई इलाकों में दो-तीन फीट तक पानी भर गया। सबसे पहले निचले इलाके डूबे, फिर कॉलोनियों, अस्पतालों और मुख्य सड़कों तक पानी पहुंच गया। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)
बारिश रुकने के बाद जब लोग घरों की ओर निकले तो जगह-जगह लगे लंबे जाम से परेशान हो गए। बालाजी मोड़, मालवीय नगर, जवाहर सर्कल, गांधी पथ, बीटू बाइपास अंडरपास, टोंक रोड और जगतपुरा पुलिया जैसे कई रास्तों पर घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)
रेलवे स्टेशन और मेट्रो पार्किंग तक पानी भर गया और कई गाड़ियां डूब गईं। एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर भी जलभराव और सड़क धंसने से यात्री फंस गए। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)
सीकर रोड पर हाल ही में बनी 26.52 करोड़ की ड्रेनेज लाइन पहली ही बारिश में फेल हो गई। अधिकारियों ने सफाई दी कि जालियों में कचरा फंसने से निकासी रुकी। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)
अजमेर पुलिया के नीचे चल रहे सीवर कार्य के दौरान सड़क धंस गई, जहां 30 से ज्यादा बसें फंस गईं। कई जगह वाहन पलटने से लोग घायल भी हुए। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)
तेज बारिश के कारण जवाहर नगर कच्ची बस्ती के निचले इलाकों में पानी जमा होने लग गया। जिसके बाद प्रशासन की ओर से मड पंप लगाकर देर रात तक पानी निकाला गया। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)
वहीं जयपुर के कल्याण नगर अंडर पास में तो इतना पानी था कि पुलिस की गाड़ी भी पूरी तरह से डूब गई। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)
Published on:
29 Jul 2025 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
