
बूढ़ी तीज की सवारी (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)
Sawan Ki Teej 2025: हरियाली तीज के दूसरे दिन सोमवार को बूढ़ी तीज की सवारी इतिहास में दर्ज हो गई। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)
जैसे ही जनानी ड्योढ़ी से तीज माता की सवारी रवाना हुई, झमाझम बारिश शुरू हो गई लेकिन न परंपरा रुकी, न श्रद्धा डगमगाई। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)
तीज माता को चांदी की पालकी में सावधानीपूर्वक निकाला गया, जबकि उन्हें बारिश से बचाने के पूरे इंतजाम किए गए। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)
यह पहला मौका था जब बूढ़ी तीज की सवारी झमाझम बारिश के बीच निकली। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)
चारदीवारी में सड़कों पर पानी भर गया, पर तीज माता के दर्शन की ललक में श्रद्धालु भीगते हुए भी डटे रहे। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)
किसी ने भीगते हुए सेल्फी ली, किसी ने वीडियो बनाए और किसी ने हाथ जोड़कर तीज माता को नमन किया। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)
Published on:
29 Jul 2025 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
