
नए साल के पहले दिन जयपुर में मनाली जैसा नजारा देखने को मिला। जिसको दिखने पर्यटक उमड़े।

नए साल के पहले दिन सर्दी के तेवर और तीखे दिखें, जयपुर की कही जगहों पर छाया घना कोहरा।

कोहरे के बीज 2024 का पहला सूर्योदय देखने पहुंचे पर्यटक। घने कोहरे के कारण जयपुर शहर का नजारा एकदम अलग दिखाई दे रहा है।

कोहरे के बीच से झांकते सूरज को देखने के लिए पर्यटकों के साथ-साथ जयपुरवासी भी उमड़ पड़े

नाहरगढ़ में सूर्योदय के साथ पर्यटकों ने नए साल के पहले दिन का लुत्फ उठाया, जमकर की मौज-मस्ती

राजस्थान में 18 जगह पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया।

आमेर महल के पास घने कोहरे से निकलती हाथी की सवारी।

पर्यटकों ने कोहरे में घूमने, फोटो लेने और नए साल की शुभकामनाएं देने का आनंद लिया।

घने कोहरे के बीच जलमहल की पाल पर बैठे जयपुरवासी।
