राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में सुबह से ही स्कूल स्टूडेंट्स की रौनक छाई हुई है। शहर के 200 से अधिक स्कूल के स्टूडेंट्स यहां सुबह से ही जुटना शुरू हो जाते हैं और वॉर्मअप के साथ उनकी स्पोट्र्स एक्टिविटी की शुरुआत यहां हो रही है।
राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में सुबह से ही स्कूल स्टूडेंट्स की रौनक छाई हुई है। शहर के 200 से अधिक स्कूल के स्टूडेंट्स यहां सुबह से ही जुटना शुरू हो जाते हैं और वॉर्मअप के साथ उनकी स्पोट्र्स एक्टिविटी की शुरुआत यहां हो रही है। यह वह स्टूडेंट्स हैं जो राजस्थान पत्रिका के पत्रिका इन एजुकेशन की ओर से चल रहे पाई स्कूल ओलम्पिक में भाग ले रहे हैं। राजस्थान स्टेट स्पोट्र्स काउंसिल के सहयोग से आयोजित टूर्नामेंट में शामिल होने वाले स्कूल स्टूडेंट्स खेल प्रतियोगिता शुरू होने से पहले वॉर्मअप करते हैं फिर अपनी टीम को जिताने के लिए मैदान में पूरी शिद्दत के साथ जुटे हुए नजर आ रहे हैं। पाई की ओर से यहां लॉन्ग जम्प, हाईजम्प, शॉटपुट, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो गेम्स तो हो ही रहे हैं साथ ही टग ऑफ वॉर, बॉलीबॉल,बास्केटबॉल, फुटबॉल, टेबल.टेनिस,, हॉकी,बैडमिंटन, जूडो, खो खो,कबड्डी, हैंडबॉल, सहित 20 से अधिक गेम्स भी अलग अलग स्टेडियम के अलग अलग मैदान में हो रहे हैं। स्पोट्र्स एक्टिविटी को बढ़ावा देने, स्कूल स्टूडेंट्स की प्रतिभा को निखारने और उन्हें एक बेहतरीन मंच देने के लिए इस स्कूल ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। इससे बच्चे स्पोट्र्स के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना सकें।
स्टेडियम में इन सभी गेम्स ओलम्पिक में सबसे अधिक पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स के स्कूल सबसे अधिक मैच जीतने वाले स्कूल और स्टूडेंट्स को विभिन्न श्रेणियों में ट्रॉफी और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।