
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर आज सुबह एक विमान हादसा हो गया। गनीमत ये हुई कि इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार करीब 10.30 बजे जेट एयरवेज का एटीआर विमान संख्या 9 डब्ल्यू 2459 जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था। इसी दौरान उसका टायर फट गया। इससे एकबारगी विमान असंतुलित हो गया।
पायलट ने किसी तरह उस पर काबू पा लिया। हादसे के वक्त विमान में करीब 60 यात्री सवार थे। विमान दिल्ली से जयपुर आया था। विमान को जयपुर से चंडीगढ़ जाना था, लेकिन टायर फटने के कारण अब यह विमान देरी से उड़ान भर पाएगा। विमान के लिए दिल्ली से टायर मंगवाया जा रहा है। यह टायर आने के बाद ही विमान चंडीगढ़ के लिए उड़ान भर पाएगा।
एक आैर खबर- द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट की राह में रोड़ा बने हैं अतिक्रमण
राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट की राह में रोड़ा बने अतिक्रमण को हटाने में नगर निगम की रफ्तार धीमी है। मामला सुशीलपुरा कच्ची बस्ती से जुड़ा हुआ है। निगम ने 30 अगस्त को यहां पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की थी। उसके बाद से हर दिन निगम यहां से अतिक्रमण हटा रहा है। निगम ने अब तक द्रव्यवती नदी के दायरे में आ रहे 120 अवैध निर्माण हटाए हैं, जबकि हटाने 600 अतिक्रमण हैं।
150 फीट चौड़ाई में हटेंगे अतिक्रमण
नगर निगम ने सुशीलपुरा कच्ची बस्ती में 600 अतिक्रमण चिन्हित किए हैं। इन्हें हटाने के लिए निगम की एक प्रवर्तन टीम इसी काम में लगाई गई है। द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट को 15 अगस्त 2018 की डैडलाइन तक पूरा करने की कवायद के तहत निगम यह कार्रवाई कर रहा है। निगम ने द्रव्यवती नदी की 150 फीट चौड़ाई में आ रहे करीब 600 मकानों को चिन्हित किया है। इनमें से 475 अतिक्रमण सिविल लाइंस जोन के हैं, जबकि 125 अतिक्रमण मानसरोवर जोन के हैं।
48 परिवारों का पुनर्वास
जयपुर विकास प्राधिकरण ने यहां से हटाए गए 120 परिवारों में से 48 परिवारों का पुनर्वास किया है। जेडीए ने जयसिंहपुरा बास में बने आवासों में शिफ्ट किया है। बाकी बचे परिवारों को जिन्हें यहां से हटाया जाना है उनसे सहमति पत्र भरवाए जा रहे हैं। सहमति पत्र भरने वाले बाकी परिवारों को भी आवासीय योजनाओं में शिफ्ट किया जाएगा।
Published on:
07 Sept 2017 12:01 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
