जयपुर

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर परिंडें लगाए

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर परिंडें लगाए गए।

less than 1 minute read
Jun 05, 2023
विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर परिंडें लगाए

जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को राजधानी के सी-स्कीम स्थित शुभम एनक्लेव कैम्पस के गार्डन में पौधारोपण व परिंडें लगाए गए। सोनल माहेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट और माहेश्वरी महिला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण किया गया और पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए गए। ट्रस्ट के संस्थापक गोकुलदास माहेश्वरी ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का सही उद्देश्य तभी है, जब सभी लोग अपने-अपने घरों में या घर के बाहर एक पौधा जरूर लगाए और बड़े होकर वृक्ष बनने तक उस पौधे की अच्छे से देखभाल भी करे ताकि अपने आसपास के इलाके को हराभरा कर पर्यावरण को बनाए रखने में कुछ मदद कर सकें। उन्होंने बताया कि इतनी भीषण गर्मी में सभी पशु-पक्षियों के लिए दाना व पानी की व्यवस्था जितनी हो सके, सभी व्यक्तियों को करनी चाहिए, जिससे कि परिन्दों की प्यास बुझाकर उनको राहत दी जा सके। इस अवसर पर माहेश्वरी महिला परिषद की अध्यक्षा ज्योति तोतला ने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखने की प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है। इसलिए विश्व पर्यावरण दिवस पर पूरे प्रदेशवासियों को एक जिम्मा लेते हुए एक पौधा जरूर से लगाना चाहिए।

Published on:
05 Jun 2023 10:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर