1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi Jaipur Visit: गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा आरोप- अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में हुआ 1 हजार करोड़ का घोटाला

राजस्थान बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर सांगानेर के दादिया ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में एक हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया।

2 min read
Google source verification
gajendra_singh_shekhawat.jpg

जयपुर। राजस्थान बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर सांगानेर के दादिया ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में एक हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया। शेखावत ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 270 रुपए के किट को 370 में रुपए में खरीद कर राजस्थान की जनता के साथ धोखा किया है।

यह भी पढ़ें- VHP नेता सुरेंद्र जैन गरजे, कहाः भगवा ध्वज लगाने पर प्रतिबंध लगा रही है राजस्थान सरकार

'कांग्रेस के हाथ मिलावटखोरों के साथ'
शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार ने जैसे ही अन्नपूर्णा किटों का वितरण शुरु किया इससे जुड़े वीडियो वायरल होने लगे। जैसलमेर में स्थानीय लोगों ने राजस्थान सरकार की लेबोरेट्री में इन मसालों की जांच करवाई। जांच रिपोर्ट में मिर्ची, धनिया, हल्दी और नमक में मिलावट होने की रिपोर्ट मिली। शेखावत ने कहा कि अगर कोई व्यापारी मिलावटी सामान बेचता है तो स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके खिलाफ कार्रवाई करती है, लेकिन कांग्रेस सरकार अब इनको बचाने में जुटी है क्योंकि इनके हाथ मिलावटखोरों से मिले हैं। उन्होंने कहा कि एफएसएसआई ने अन्नपूर्णा किट बनाने वालों से 270 सैंपल लिए थे, जिसमें से एक तिहाई सैंपल गुणवत्ताहीन होने के चलते सीज कर दिए गए।

यह भी पढ़ें- Rajasthan monsoon update: विदाई से पहले इन जिलों में आज बरसेंगे मानसूनी बादल, IMD का ताजा अलर्ट जारी

सनातन को खत्म करना चाहती है कांग्रेस सरकार
चुनावी सभाओं में भाजपा सनातन के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठा रही है। जयपुर में शेखावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार सनातन धर्म पर प्रहार करने का काम कर रही है। जिस सनातन से लाखों साल से ऋषि-मुनियों ने हर हमले से बचा कर रखा है उसे खत्म करने के लिए देश विरोधी ताकतों का नया घमंडिया संगठन बना है। उन्होंने जनता से सनातन को खत्म करने का सपना देखने वालों को हराने की अपील की।

कांग्रेस को सता रहा हार का डर
शेखावत का कहना है कि पिछले तीन-चार महीने में ही कांग्रेस को समझ आ गया कि अब उनकी सरकार जाने वाली है। इसलिए नए-नए योजनाओं के जरिए जनता को सब्जबाग दिखाए जा रहे हैं। हकीकत यह है कि प्रदेश सरकार अपने हर वादे को पूरा करने में विफल रही है। कांग्रेस ने 100 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था और अब 10-10 घंटों की अघोषित कटौती शुरु कर दी। उन्होंने कांग्रेस को किसान, गरीब, महिला, युवा, ओबीसी और दलित विरोधी सरकार करार दिया। शेखावत ने कहा कि कभी कांग्रेस के विधायक तो कभी मंत्री सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ जाते हैं। ऐेसे में ये सरकार नहीं सर्कस बन गई है। वहीं कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि पुलिस कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप काम ना करें। उन्होंने कहा कि पुलिस बेवजह भाजपा कार्यकर्ताओं को सभास्थल में आने से रोक रही है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया और सांसद दिया कुमारी भी मौजूद थीं।