7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 दिसंबर को राजस्थान आएंगे PM मोदी, ERCP का करेंगे शिलान्यास; CM भजनलाल करेंगे ये बड़ा एलान!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 17 दिसंबर को दादिया में होने वाली सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 17 दिसंबर को दादिया में होने वाली सभा में पीएम ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार यहां से एक लाख नौकरियों की घोषणा भी कर सकती है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को दादिया ग्राम का दौरा कर पीएम की सभास्थल का अवलोकन किया।

सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित अन्य नेता मौजूद रहे। भाजपा इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना चाहती है। ऐसे में कोशिश है कि यहां लाखों की संया में प्रदेशभर से भीड़ जुटाई जा सके। इससे पहले सीएम ने संघ कार्यालय पहुंच संघ के कई पदाधिकारियों से भी मुलाकात की।

राइजिंग राजस्थान में विद्यार्थियों को मिलेगा ग्लोबल एक्सपोजर

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर दस दिन तक रोज नया संकल्प लेने की पहल के तहत मुयमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को चौथे संकल्प में प्रदेश के 350 विद्यार्थी स्वयंसेवकों को ग्लोबल एक्सपोजर प्रदान कर सशक्त बनाने की बात कही है। उद्देश्य यही है कि राजस्थान की युवाशक्ति के कौशल को दिशा प्रदान कर प्रदेश की विकास की यात्रा में उनका योगदान तय किया जाए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में इस महीने होंगे सरपंच के चुनाव! निर्वाचन आयोग ने 7463 ग्राम पंचायत में चुनाव तैयारी की शुरू