
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले किसान नहीं, बल्कि बिचौलिए और आंदोलनजीवी
जयपुर।
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री रामनरेश तिवाड़ी ने कहा है कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले किसान नहीं है, बल्कि बिचौलिए और आंदोलनजीवी हैं। विरोध कर रहे हैं उन्हें पता ही नहीं कि कानून में क्या है ?
भाजपा मुख्यालय पर तिवाड़ी ने प्रेस वार्ता में कहा कि किसान अपनी फसल छोड़कर इतने लंबे समय तक आंदोलन नहीं कर सकता। अगर ये किसान होते तो अपने देश के लिए जरूर सोचते। कृषि बिलों के खिलाफ आंदोलन करने वालों का अपना स्वार्थ हो सकता है। तिवाड़ी ने कहा कि किसानों के चेहरे पर खुशहाली लाने का काम पीएम मोदी ने किया है। इसे देखते हुए जिले के 71 जवान, किसान और मातृशक्ति को सम्मानित भी किया गया है।
स्वामीनाथन रिपोर्ट को कांग्रेस दबाकर बैठी रही
स्वामीनाथन रिपोर्ट को लेकर तिवाड़ी ने कहा कि यह रिपोर्ट 2004 में आ गई थी, लेकिन कांग्रेस उसे 10 साल तक दबा कर बैठी रही। मोदी सरकार आई तो इस रिपोर्ट का अध्ययन किया। जिसके आधार पर किसानों को मजबूत करने का काम मोदी सरकार कर रही है। तिवाड़ी ने कहा कि यह वही आंदोलनजीवी हैं जो अलग-अलग तरह से आंदोलन कर देश की अखंडता को तोड़ने का काम कर रहे हैं।
Published on:
17 Sept 2021 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
