19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान को हज़ारों-करोड़ की सौगातों के बीच निशाने पर कांग्रेस, यहां देखें PM मोदी ​के भाषण की 10 बड़ी बातें

PM Narendra Modi Speech Highlights : अपने संबोधन में प्रधानमंत्री कांग्रेस पर निशाना साधने से भी नहीं चूके। उन्होंने भाषण में कांग्रेस पर जमकर बयानी वार किये।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Narendra Modi launches Projects in Rajasthan takes on Congress

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में 'ऑपरेशन लोटस'!

[typography_font:14pt]- ''जब मैं विकसित भारत की बात करता हूं, तो ये केवल शब्द भर नहीं है, ये केवल भाव भर नहीं है। ये हर परिवार का जीवन समृद्ध बनाने का अभियान है, ये गरीबी को जड़ से मिटाने का अभियान है, ये युवाओं के लिए अच्छे रोजगार बनाने का अभियान है, ये देश में आधुनिक सुविधाएं बनाने का अभियान है।''

[typography_font:14pt]- ''कांग्रेस के साथ एक बहुत बड़ी समस्या ये है कि वो दूरगामी सोच के साथ सकारात्मक नीतियां नहीं बना सकती।''

- कांग्रेस न भविष्य को भांप सकती है और न ही भविष्य के लिए उसके पास कोई रोड मैप है। कांग्रेस की इसी सोच के कारण भारत अपनी बिजली व्यवस्था को लेकर बदनाम रहता था।''

[typography_font:14pt]- ''कांग्रेस के दौरान बिजली की कमी के कारण पूरे देश में कई-कई घंटों तक अंधेरा हो जाता था। करोड़ों घरों में बिजली कनेक्शन ही नहीं था। बिजली के अभाव में कोई भी देश विकसित नहीं हो सकता।''

[typography_font:14pt]- ''कांग्रेस जिस रफ्तार से इस चुनौती पर काम कर रही थी, उससे बिजली समस्या ठीक होने में कई दशक लग जाते। हमने सरकार में आने के बाद देश को बिजली की चुनौतियों से निकालने पर ध्यान दिया।''

[typography_font:14pt;" >- ''कांग्रेस के पास एक ही एजेंडा है, मोदी विरोध, घोर मोदी विरोध। मोदी विरोध में ये ऐसी-ऐसी बातें फैलाते हैं, जिससे समाज बंट जाए।''

- ''जब कोई पार्टी परिवारवाद के, वंशवाद के घोर कुचक्र में फंस जाती है, तो उसके साथ ऐसा ही होता है। आज हर कोई कांग्रेस का साथ छोड़ रहा है, सिर्फ एक परिवार ही वहां दिखता है।''



ये भी पढ़ें : राजस्थान BJP ने अब इस नए 'बिग प्लान' पर शुरू किया काम, क्या Congress को मिलेगी शिकस्त?