13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर पश्चिम रेलवे में हुआ काव्य पाठ

आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में भारत छोड़ो आंदोलन विषय पर वर्चुअल काव्य पाठ का आयोजन किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लें.शशि किरण ने बताया कि प्रधान कार्यालय के राजभाषा विभाग द्वारा कराए गए काव्य पाठ कार्यक्रम में मुख्यालय के कर्मचारियों व अधिकारियों ने बढ-चढकर भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी स्वरचित मौलिक काव्य रचनाओं की प्रस्तुति दी।

less than 1 minute read
Google source verification
train.jpeg

indian railway get income from fright in jaipur division

जयपुर
आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में भारत छोड़ो आंदोलन विषय पर वर्चुअल काव्य पाठ का आयोजन किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लें.शशि किरण ने बताया कि प्रधान कार्यालय के राजभाषा विभाग द्वारा कराए गए काव्य पाठ कार्यक्रम में मुख्यालय के कर्मचारियों व अधिकारियों ने बढ-चढकर भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी स्वरचित मौलिक काव्य रचनाओं की प्रस्तुति दी।

काव्य पाठ में संदीप एम. लेले, लेखा सहायक को उनकी प्रस्तुति ‘सन 42 की वह गाथा तुमको आज सुनाता हूं, माटी हित जो मर मिटे उनको शीष नवाता हूं’ को प्रथम, रविन्द्र सिंह, कार्यालय अधीक्षक को उनकी प्रस्तुति ‘आओ मिलकर करें प्रणाम, भारत भूमि के शुभ्र भाल पर, अमिट अनश्रवर अगम...’ को द्वितीय और प्रवीण कुमार शर्मा, वरिष्ठ सेक्षन इंजीनियर/यांत्रिक को उनकी प्रस्तुति ‘किसे छोड़ना था कौन छोड़ गया’ को तृतीय और भवप्रीता सोनी, उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त, को उनकी प्रस्तुति ‘दिल्ली चलो और जेल भरो’ पर चतुर्थ पुरस्कार से स्म्मानित किया गया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में मुख्य कार्मिक अधिकारी बीएल मीना और उपमहाप्रबन्धक शशि किरण ने भी बहुमूल्य विचार रखे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग