
कविताओं और पोस्टर से दर्शाई पर्यावरण चेतना
जयपुर, 6 जून
मानसरोवर स्थित पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज में चल रहे पर्यावरण सप्ताह के तहत रविवार को पोस्टर और कविताओं के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने शिरकत की और अपनी क्रिएटिविटी का परिचय दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पर्यावरण जागरुकता के लिए स्टूडेंट्स को संबोधित किया। वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए इसके विभिन्न आयामों के बारे में बताया। एक्सपट्र्स ने कहा कि सोलर एनर्जी का उपयोग भी अधिकाधिक करना चाहिए। इस कार्यक्रम में सभी ने कम से एक 10 पौधे प्रतिवर्ष लगाने तथा उनके संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पोद्दार कॉलेज के विभिन्न संकायों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। वक्ताओं के रूप में कॉलेज के चैयरमेन डॉ. आनंद पोद्दार, राजस्थान यूनिवर्सिटी की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. रीना माथुर, डॉ. मीनू मंगल, डॉ. गौरव अग्रवाल, प्रो. प्रवीण गोस्वामी समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
Published on:
06 Jun 2021 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
