– नीमराना की अनंतराज सोसायटी में पुलिस द्वारा सर्च अभियान
जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ जिला के नीमराना थाना क्षेत्र स्थित अनंतराज आवासीय सोसायटी में नीमराना थाना पुलिस ने सघन सर्च अभियान चलाते हुए संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान तीन मोटरसाइकिल और एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया गया वहीं 15 अन्य वाहनों के खिलाफ एम.वी. एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान दो अन्य व्यक्तियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया।
सोसायटी में चलाया गया किरायेदार सत्यापन अभियान
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना शालिनी राज एवं वृताधिकारी सचिन शर्मा के निकटतम निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अनंतराज सोसायटी, ब्लॉक-बी में रह रहे किरायेदारों की सत्यापन प्रक्रिया के दौरान संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पकड़े गए आरोपियों में नरेन्द्र (भिवानी), अभिषेक (भिवानी), रविन्द्र (भिवानी), हरदीप (जिंद), अंकुर तोमर (पानीपत), लोकेश (अलवर), गुरदीप (पनियाला), संजय पांडे (सिवान, बिहार), अमन व मोहम्मद सजी (अमराहा, उत्तर प्रदेश), संदीप (मुरैना), भुवनेश (अलवर), संदीप कुमार (फतेहाबाद), अमित (कानपुर देहात), मोहित (खैरथल), कंवरपाल (भरतपुर) और शुभम (उत्तराखंड) शामिल हैं। इन व्यक्तियों को पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार कुछ आरोपी फ्लैट्स में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे थे, जबकि कुछ की पृष्ठभूमि आपराधिक प्रवृत्ति की पाई गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ज्यादातर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के युवक शामिल हैं।
पुलिस की सख्ती से क्षेत्र में मचा हड़कंप
नीमराना में किरायेदारों की लगातार बढ़ती संख्या और असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनज़र यह कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि इस तरह के सर्च अभियान आगे भी जारी रहेंगे। साथ ही सोसायटी प्रबंधन और रहवासियों को भी अब किरायेदारों के सत्यापन को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।