29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Police Action : बानसूर थाना पुलिस की कार्रवाई :अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

कोटपूतली-बहरोड़ जिले भर में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बानसूर थाना पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए थाना क्षेत्र के एक आरोपी को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Apr 29, 2025

- अवैध कट्टा और ज़िंदा कारतूस बरामद

जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ जिले भर में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बानसूर थाना पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए थाना क्षेत्र के एक आरोपी को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा एवं वृताधिकारी दशरथ सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कबूल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि विनोद पुत्र पप्पूराम स्वामी (28वर्ष) निवासी महनपुर थाना बानसूर के पास अवैध हथियार है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पहले तो आरोपी ने हथियार होने की बात से इनकार किया और उल्टा सूचना देने वाले को जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर उसे धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अवैध कट्टा कोथल की पहाड़ी की तलहटी में छिपा रखा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक देशी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग