– 6860 रुपए नकद राशि व 104 ताश पत्ते बरामद
जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसते हुए विराटनगर थाना पुलिस ने जुए के अड्डे पर दबिश देकर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 6860 रुपए नकद एवं 104 ताश पत्ते बरामद किए गए हैं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली वैभव शर्मा के निर्देशन एवं वृताधिकारी विराटनगर शिप्रा राजावत के सुपरविजन में थानाधिकारी विराटनगर सोहनलाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम में उप निरीक्षक कश्मीर सिंह, कांस्टेबल देवीलाल एवं कृष्णलाल शामिल थे। मुखबिर की सूचना पर टीम ने ग्राम पालड़ी के पास जुए की सूचना पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों हरफुल(22वर्ष) पुत्र सुगलचंद, खारवाल, निवासी पालड़ी, प्रहलाद (59वर्ष) पुत्र भागीरथ गुर्जर निवासी पालड़ी, महेश कुमार (45वर्ष) पुत्र मन्नाराम गुर्जर, निवासी पालड़ी, घनश्याम (23वर्ष) पुत्र उमराव, निवासी झाड़ौदिया की ढाणी, शंकरलाल (35वर्ष) पुत्र रामचंद्र, गुर्जर, निवासी श्यामपुरा, गजेन्द्र कुमार (30वर्ष) पुत्र प्रहलाद सहाय रैगर, निवासी पालड़ी व रोशन मीणा (19वर्ष) पुत्र लीलाराम मीणा, निवासी पालड़ी को मौके से गिरफ्तार किया।पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण संख्या 131/25 धारा 13 आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।