29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब माफिया से पिटी पुलिस, चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

अलवर के मालाखेड़ा थाना इलाके के सुकल गांव में मंगलवार को अवैध शराब माफिया से जुड़े महिला-पुरुषों ने अकबरपुर चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को बंधक बना उनसे मारपीट की। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए माफी मंगवाते हुए वीडियो भी बनाया।

less than 1 minute read
Google source verification
शराब माफिया से पिटी पुलिस, चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

शराब माफिया से पिटी पुलिस, चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

जयपुर। अलवर के मालाखेड़ा थाना इलाके के सुकल गांव में मंगलवार को अवैध शराब माफिया (illegal liquor mafia) से जुड़े महिला-पुरुषों ने अकबरपुर चौकी प्रभारी (alwar police) समेत तीन पुलिसकर्मियों को बंधक बना उनसे मारपीट की। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए माफी मंगवाते हुए वीडियो भी बनाया। मारपीट में घायल चौकी प्रभारी एएसआई को अलवर रैफर किया गया है। घटना के सम्बन्ध में दोनों पक्षों की तरफ से परस्पर मामले दर्ज कराए गए हैं।

अकबरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार यादव ने मामला दर्ज कराया कि वे और सिपाही इंद्राज व सुरेश सुकल गांव में लापता महिला के प्रकरण में जांच के लिए गए थे। जहां कच्ची शराब की सूचना भी मिली। जब वह कार्रवाई करने जा रहे थे तो अवैध शराब का कारोबार करने वाले सुकल गांव निवासी जेठासिंह के लड़कों सहित पांच-सात लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों ने उन्हें बंधक बनाते हुए लाठी-टांचों से मारपीट की तथा हवाई फायरिंग भी की। इसके बाद आरोपियों ने महिलाओं को बुला लिया और महिलाओं ने भी पुलिसकर्मियों से मारपीट की। करीब डेढ़ घंटे बाद आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को छोड़ा। इसके बाद पुलिस कर्मी वहां से निकलकर भागे।

जाप्ता पहुंचा तो फरार

एएसआई ने घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। इसके बाद पुलिस अधिकारी जाप्ते के साथ गांव में पहुंचे, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले घायल एएसआई मनोज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया गया। दूसरे पक्ष की ओर से पुलिस कर्मियों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जांच थानागाजी डीएसपी कर रहे हैं।

महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाया

इधर, जेठा सिंह की ओर से पुलिस अधीक्षक को दिए गए परिवाद में बताया गया है कि उनके परिवार की महिलाओं के साथ पुलिस ने अभद्र किया, जिसके चलते झगड़ा हुआ है।

Story Loader