10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरंग बनाकर बिछाई पाइप लाइन, रोज चुरा रहे थे 3 हजार लीटर डीजल, सालभर से चल रहा था खेल

Diesel Theft Racket in Rajasthan : हिंदुस्तान पेट्रोलियम ( Hindustan Petroleum ) की पाइप लाइन में सेंध...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Jun 20, 2019

oil theft

जयपुर/राजावास।

राजधानी जयपुर में हरमाड़ा इलाके से गुजर रही हिंदुस्तान पेट्रोलियम ( hindustan petroleum ) की पाइप लाइन से तेल चोरी ( oil theft ) करने का मामला सामने आया है। शातिर चोरों ( Diesel Theft Racket in Rajasthan ) ने मुख्य तेल पाइप लाइन से करीब 30 मीटर दूर स्थित मकान तक बाकायदा सुरंग बनाई। उससे निकलने वाली मिट्टी को कट्टों में भरकर साइड में लगाते रहे। ऊपर व दोनों तरफ लकड़ी के फंटे लगाकर ढक दिया। करीब आधा इंची लोहे का पाइप लगाकर उस मकान के पानी के टैंक में ले गए। चोरों ने मकान को तो मुख्य कंट्रोल रूम बनाया और वहां से पाइप लाइन कुछ दूर स्थित दूसरे मकान में जोड़ दी। वहां सही प्रेशर से तेल आने लगा तो करीब 60 मीटर दूर एक और मकान में लाइन जोड़ दी। रोजाना करीब 3 हजार लीटर तेल ( Diesel Theft ) चुराते थे। आसपास रहने वाले लोगों को भी इसकी भनक नहीं लगी। लोगों का कहना है कि लोडिंग गाडिय़ां तो आती थीं लेकिन तेल चोरी का किसी को अंदेशा नहीं था।

पुलिस भी रह गई सन्न
हरमाड़ा इलाके से गुजर रही Hindustan Petroleum की पाइप लाइन में सेंध इतनी चतुराई से लगाई गई कि माजरा देखकर एकबारगी पुलिस भी सन्न रह गई। बदमाश 3000 लीटर डीजल रोजाना चुरा रहे थे। वहां टैंक में 2000 लीटर डीजल भरा मिला। तेल सीकर, झुंझुनंू सहित कई जिलों में सप्लाइ करते थे।

पिकअप में मिले तेल से भरे कई ड्रम
चौमूं पुलिस की नाकाबंदी में बुधवार को पिकअप की तलाशी ली गई तो उसमें तेल से भरे कई ड्रम मिले। गाड़ी में सवार 6 युवकों ने पेट्रोल पम्प का बिल दिखाया लेकिन पुलिस को संदेह हुआ। इतनी मात्रा में तेल ले जाने का क्या कारण है, इस सवाल का आरोपी स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने तेल चोरी के राजावास स्थित ठिकाने के बारे में बता दिया। युवकों की निशानदेही पर चौमूं और हरमाड़ा पुलिस राजावास इलाके में पहुंची तो माजरा देखकर दंग रह गई। बदमाशों ने पाइप लाइन में छेद कर पाइप जोड़ रखा था जो तीन मकानों से जुड़ा हुआ था।

कम प्रेशर की दिक्कत, मगर नहीं लगी चोरी की भनक
जानकारी के मुताबिक पुलिस और पेट्रोलियम कम्पनी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। मुंदड़ा गुजरात से दिल्ली तक जाने वाली इस लाइन से बदमाश तेल चुरा रहे थे। खुदाई के दौरान पाइप लाइन के इर्द-गिर्द मिट्टी से भरे कट्टे मिले, जिन पर मैन्यूफेक्चरिंग तिथि 2018 की थी। ऐसे में पुलिस का मानना है कि यह खेल सालभर से चल रहा था। पेट्रोलियम अधिकारियों ने भी स्वीकार कि पिछले एक साल से यहां कम प्रेशर की दिक्कत आ रही थी लेकिन चोरी का पता नहीं चल सका। गौरतलब है कि कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड दिन और रात में पैदल चलकर पाइप लाइन की सुरक्षा में ड्यूटी करता है।


तफ्तीश की जा रही है
- नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए संदिग्धों से तेल चोरी का पता चला। मौके पर पेट्रोलियम अधिकारियों के साथ तफ्तीश की गई। कम्पनी की ओर से रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गिरोह के अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।
बजरंग सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पश्चिम