जयपुर

Jaipur News: महंगी अंग्रेजी शराब का शौकीन निकला ASP जगराम, बेसमेंट में बना रखा था मयखाना, अधिकारी भी हैरान

बेसमेंट में लकड़ी की विशेष अलमारियों में बोतलें सलीके से सजी हुई थीं। शराब की इतनी बड़ी मात्रा देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए।

less than 1 minute read
Jun 29, 2025
एएसपी जगराम मीना। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जयपुर की रामनगरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एएसपी जगराम मीना के घर पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में महंगी अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई चक करौल समोहा रेजीडेंसी स्कीम, जगतपुरा स्थित उनके आवास पर की गई। तलाशी के दौरान पुलिस को शराब की कुल 85 बोतलें मिलीं, जिनमें 53 अलग-अलग ब्रांड की महंगी अंग्रेजी शराब की थीं। इनमें से कई ब्रांड दुर्लभ हैं और बाजार में आसानी से उपलब्ध नहीं होती हैं।

गौरतलब है कि एसीबी ने अपने एएसपी जगराम मीना को विजिलेंस इनपुट के आधार पर झालावाड़ से जयपुर आते समय शिवदासपुरा टोल प्लाजा पर रोका। उनकी कार की तलाशी में 9.35 लाख रुपए अलग-अलग पैकेट में रखे मिले। इसके बाद एसीबी ने उनके जगतपुरा स्थित घर की तलाशी ली, जहां 39.50 लाख रुपए नकद, करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्तियों के दस्तावेज और लाखों रुपए की ज्वैलरी बरामद की गई।

यह वीडियो भी देखें

लकड़ी की बनीं थी विशेष अलमारियां

आरोपी ने अपने मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बने स्टोर रूम और बेसमेंट को शराब भंडारण का स्थान बना रखा था। बेसमेंट में लकड़ी की विशेष अलमारियों में बोतलें सलीके से सजी हुई थीं। शराब की इतनी बड़ी मात्रा देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए।

प्रारंभिक जांच में शराब रखने के संबंध में कोई वैध लाइसेंस या परमिट नहीं मिला है। एएसपी जगराम मीना भी उस समय मौके पर मौजूद नहीं था। पुलिस का कहना है कि यदि शराब वैध रूप से रखी जाती तो वह स्वयं मौजूद रहकर दस्तावेज प्रस्तुत करते। फिलहाल पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है।

Also Read
View All

अगली खबर