26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सड़क नहीं बनने से गरमाया माहौल, विवादित पोस्टर से शुरू हुई राजनीति

राजधानी के रामगढ़ मोड़ स्थित कृष्णा कॉलोनी की सड़क नहीं बनने से लोग शनिवार को धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे लोगों का आरोप है कि दो माह से सड़क टूटी है, लेकिन इसको बनवाया नहीं जा रहा। ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है, ताकि स्थानीय लोग अपना मकान बेचकर दूसरी जगह चले जाएं। इतना ही नहीं, कॉलोनी के आठ-दस मकानों पर विवादित पोस्टर से माहौल और गरमा गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया।

Google source verification

जयपुर। राजधानी के रामगढ़ मोड़ स्थित कृष्णा कॉलोनी की सड़क नहीं बनने से लोग शनिवार को धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे लोगों का आरोप है कि दो माह से सड़क टूटी है, लेकिन इसको बनवाया नहीं जा रहा। ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है, ताकि स्थानीय लोग अपना मकान बेचकर दूसरी जगह चले जाएं। इतना ही नहीं, कॉलोनी के आठ-दस मकानों पर विवादित पोस्टर से माहौल और गरमा गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया। हालांकि, शांतिपूर्वक धरना जारी रहा और सड़क निर्माण और अवैध इमारत पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग माने।

इससे पहले धरने के समर्थन में पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक, पार्षद मनीष पारीक के अलावा कई लोग पहुंच गए। सभी ने विकास कार्य में हो रहे दोहरे रवैये पर सवालिया निशान लगाए।

दो माह से सड़क खुदी

-लोगों का कहना है कि दो माह से सडक़ खुदी पड़ी है। समुदाय विशेष के लोगों के खुर्रे भी नहीं हटाए गए। इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक से लेकर निगम अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

-विरोध के बाद गली में जो खुर्रे थे, उनको निगम की टीम ने हटा दिया। साथ ही निगम ने आश्वस्त किया कि सडक़ निर्माण का काम सोमवार से शुरू करवा देंगे।

 

सड़क निर्माण कार्य को लेकर विवाद चल रहा था। इसको धार्मिक रंग देने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की और उसके बाद धरने पर बैठे लोग उठ गए।-सुमन चौधरी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त

 

 

विवादित धार्मिक स्थल को लेकर कुछ महीने पहले थाने का घेराव किया था। उस समय डीसीपी ने आश्वस्त किया था कि अधूरे मकान को जल्द मकान का काम पूरा करवा दिया जाएगा। लेकिन अब तक नहीं हुआ। इतना ही नहीं, कॉलोनी की सडक़़ को खोदकर बाहर निकलने के लिए विवश किया जा रहा है।

-आलोक पारीक, अध्यक्ष, कृष्णा कॉलोनी विकास समिति

 

 

 

विवादित पोस्टर लगाकर भाजपा नेता माहौल को खराब करना चाहते हैं। 25 वर्ष में कभी गली की सडक़ नहीं बनी। हम बनवा रहे हैं। खुर्रे किसी समुदाय विशेष के नहीं, बल्कि सभी के थे। रात को कुछ घरों के बाहर भाजपा ने ही विवादित पोस्टर लगवाए हैं।

– मौजम बानो, पार्षद