
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/ जयपुर। राजस्थान में मंगलवार से फिर बिजली कटौती शुरू होगी। शहरों (संभागीय मुख्यालय के शहर जयपुर, जोधपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर के अलावा) में आधा घंटा कटौती की जाएगी, जिसका समय सुबह 6 से 8.30 बजे के बीच रहेगा। फिलहाल यह व्यवस्था दो दिन रहेगी। ग्रामीण इलाकों में पहले से ही अघोषित रूप से 2 से 3 घंटे तक कटौती कर रहे हैं।
दरअसल, रबी सीजन में बिजली डिमांड 16 हजार मेगावाट को पार कर गई। इसी बीच विद्युत उत्पादन निगम के 5 बिजलीघरों से उत्पादन ठप हो गया। इससे डिमांड और सप्लाई में करीब 2 हजार मेगावाट का अंतर गहरा गया। ऐसे हालात से ऊर्जा विकास निगम के तमाम दावे फेल हो गए।
ऊर्जा विकास निगम ने बिजली की मांग का आकलन करने में लापरवाही बरती या फिर विद्युत उत्पादन निगम यूनिट को संभाल नहीं पाया। रबी सीजन में ज्यादा बिजली डिमांड रहने की जानकारी होने के बावजूद व्यवस्था करने में फेल क्यों रहे।
पावर मैनेजमेंट की मुख्य जिम्मेदारी ऊर्जा विकास निगम की है। किस बिजलीघर से कितनी बिजली खरीदी जानी है, इसका सारा प्रबंध निगम ही करता है। लेकिन मौजूदा हालात में पुख्ता प्रबंधन में फेल रहे। मुख्य अभियंता मुकेश बंसल हैं। विद्युत उत्पादन निगम की 5 यूनिट बंद हैं और इसमें से चार अकेले सूरतगढ़ बिजलीघर की हैं।
बिजली उत्पादन बढ़ा तो कटौती कम या नहीं
अफसरों का कहना है कि बिजली उत्पादन बढ़ गया तो कटौती का समय घट सकता है या फिर यह भी संभव है कि कुछ जिलों में बिजली कटौती नहीं की जाएगी।
Updated on:
20 Dec 2022 11:41 am
Published on:
20 Dec 2022 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
