18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सचिवालय में बिजली गुल, लिफ्ट में 15 मिनट फंसे रहे चार जने, देखें लाइव वीडियो

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Google source verification

शादाब अहमद / जयपुर. प्रदेश के प्रमुख प्रशासनिक केन्द्र सचिवालय में मंगलवार को महज 15 मिनट की बिजली गुल होने से लिफ्ट में चार जनों के फंस जाने से हड़कंप सी स्थिति बन गई। हालांकि बिजली आपूर्ति बहाल होने से चारों कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकले तो अफसरों ने राहत की सांस ली।

 

सूत्रों ने बताया कि एसएमएस स्टेडियम के समीप बिजली की लाइन का रखरखाव कार्य चल रहा है। इसी दौरान डबल सर्किट लाइन के टावर शिफ्ट होने से लाइन में फाल्ट आने के चलते सचिवालल की विद्युत आपूर्ति बंद करनी पड़ी। इस दौरान सचिवालय के मुख्य भवन के गेट नंबर 1 के पास की लिफ्ट में चार जने फंस गए। इसके चलते लिफ्ट ऑपरेटर को चाबी लाने के लिए कई बार मोबाइल किया गया, लेकिन वह नहीं आया। इससे लिफ्ट के बाहर अफसरों और कर्मचारियों का जमावड़ा लग गया। करीब 15 मिनट बाद बिजली आपूर्ति बहाल होने से लिफ्ट चली और उसमें फंसे चारों जने सकुशल बाहर निकले।

 

दिख रही लगातार अव्यवस्था
सचिवालय में गत कुछ दिनों से लगातार अव्यवस्था दिख रही है। कुछ दिन पहले सुरक्षा को धता दिखा कर कुछ लोग एक लग्जरी वाहन को सचिवालय में घुसा लाए थे। इसके बाद सचिवालय में कई जगह फॉल सिलिंग गिरनी की घटनाएं हुई। वहीं स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए बनाया गया पांडाल भी गिर गया था।