भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित को जयपुर के नए जिला कलेक्टर बनाये गए है
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित को जयपुर जिला कलक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे वर्तमान में उदयपुर जिले में आबकारी विभाग में आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। बता दें कि जयपुर के जिला कलक्टर राजन विशाल एक साल के लिए विदेश में ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे। ऐसे में जयपुर कलक्टर का चार्ज एडीएम दिनेश कुमार शर्मा को दिया गया था। माना जा रहा था कि अब जल्द ही आईएएस की तबादला सूची जारी हो सकती थी।
बता दें कि प्रकाश राजपुरोहित मूलत: बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं। वे इससे पहले जिला कलक्टर बांसवाड़ा, हनुमानगढ़, जोधपुर, अलवर और अजमेर जिले के कलक्टर रह चुके हैं। साथ ही महत्वकांक्षी परियोजना जल जीवन मिशन के मिशन डायरेक्टर भी रह चुके हैं।
राजन के साथ ये भी जाएंगे ट्रेनिंग पर
जयपुर कलक्टर राजन विशाल के साथ ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट के कमिश्नर इंद्रजीत सिंह हार्वर्ड व प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में लंबे प्रशिक्षण के लिए जाएंगे। साथ ही रिकाे एमडी अर्चना सिंह और चेयरमैन एंड एमडी राजस्थान हैंडलूम डवलपमेंट कार्पोरेशन नेहा गिरी भी ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं।