जयपुर. प्रताप नगर सेक्टर 26 में शनिवार रात भूमिगत केबल बिछाने के दौरान बिजली ठेकेदार ने बीसलपुर की 400 एमएम सप्लाई लाइन को तोड़ दिया। जिस समय लाइन टूटी उस समय सेक्टर 26, 28 में सुबह सप्लाई के लिए टंकियों को भरा जा रहा था। लाइन टूटते ही सेक्टर-26 की सड़कों पर पानी बह निकला। कुछ ही देर में सड़कें तलाब बन गईं और पानी घरों में घुसने लगा। घबराए लोग बाहर निकले तो पता चला कि बीसलपुर की लाइन टूट गई है। स्थानीय निवासी राजेश पारीक ने लाइन टूटने की सूचना हाउसिंग बोर्ड सहायक अभियंता करुणानिधि बोहरा को दी।
हालांकि उन्होंने सुबह देखेंगे कहकर फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। परेशान लोगों ने इसके बाद हाउसिंग बोर्ड अधिशासी अभियंता डीसी गुप्ता को लाइन टूटने की सूचना दी। गुप्ता ने आनन-फानन में महल पंप हाउस से सप्लाई बंद कराई। गुप्ता ने बताया कि रविवार सुबह बीसलपुर सिस्टम से दोनों सेक्टर में सप्लाई नहीं होगी। पानी नहीं मिलने से 30 हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित होगी।
जयपुर शहर में आए दिन बिजली की लाइन बिछाने तो कभी सीवर लाइन बिछाने के दौरान बीसलपुर सिस्टम की लाइनों को तोडा जा रहा है। इसके चलते लाखों लीटर पानी नालियों में बह जाता है। कुछ दिनों पहले जगतपुरा के 7 नंबर सर्कल पर बीसलपुर सिस्टम की लाइन को मोबाइल कंपनी की लाइन बिछाते समय तोड़ दिया। जिससे इस क्षेत्र की 100 से ज्यादा कॉलोनियों में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। लोगों को बाजार से टैंकर खरीद पर पीने के पानी का इंतजाम करना पड़ा।