16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिसमस-न्यू ईयर को किया प्री-सेलिब्रेट

जिंदगी न मिलेगी दोबारा ग्रुप की ओर से नियो क्लब में क्रिसमस और न्यू ईयर का प्री सेलिब्रेशन किया गया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

Dec 25, 2023

msg354389242-30646.jpg

जयपुर. जिंदगी न मिलेगी दोबारा ग्रुप की ओर से नियो क्लब में क्रिसमस और न्यू ईयर का प्री सेलिब्रेशन किया गया। श्हार में जगह-जगह बाजारों और मॉल्स में सांता क्लॉज ने हाथ मिलाकर चाॅकलेटस और उपहार दिए। घरों से लेकर गिरजाघरों में प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में गीत गाए गए, जगह-जगह केक काटे गए। ग्रुप एडमिन सीमा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में नव वर्ष में की जाने गतिविधियों पर चर्चा की, साथ ही नया क्लब द डायमंड दिवास शुरू करने का निर्णय लिया। क्लब की ऑर्गेनाइजर सीमा और पलक मोटवानी होगी। सेलिब्रेशन में हीर, मेघा, पूजा, दीपा, मिक्कू, स्वाति, विद्या, काजल, प्रीति, लवि, मनीषा, भावना, दिव्या, कविता मौजूद रही। परिवार में सुख समृद्धि और विश्व में अमन चैन कायम रहे इसके लिए लोगों ने गिरजाघर में प्रार्थना की। इसी के साथ कल्ब में अपने मित्रों के साथ क्रिसमस को सेलिब्रेट किया। एक — दूसरे को गिफ्ट भी दिए।