
जयपुर, 27 अगस्त
आगामी 31 अगस्त को होने वाली राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा (Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed Entrance Exam) का एडमिट कार्ड (admit card) जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी (examinee) प्रारंभिक शिक्षा विभाग (Department of Elementary Education) की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए परीक्षा का आयोजन 2597 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे किया जाएगा। तकरीबन चार लाख 70 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। शिक्षा विभागीय परीक्षा के पंजीयत पालाराम मेवता ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गौरतलब है कि प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक बनने के लिए दो साल के कोर्स में एडमिशन के लिए इस परीक्ष का आयोजन किया जाता है। परीक्षा में सफल रहे 30 हजार अभ्यार्थियों को इस दो साल के कोर्स में एडमिशन मिल सकेगा। अभ्यार्थियों को अपने साथ परीक्षा केंद्र पर अपने साथ मास्क और सेनेटाइजर लाने की इजाजत होगी। बिना मास्क परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। परीक्षार्थियों को केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र भी साथ लेकर जाना होगा
एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए प्रिंट एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
यहां अपना नामए रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ मांगी गई जानकारी को भरकर सबमिट करें।
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
अब उसे डाउनलोड कर सकते हैं
Published on:
27 Aug 2021 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
