17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्री डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां से डायरेक्ट चैक करें अपना रिजल्ट

प्री-डीएलएड 2024 का परीक्षा परिणाम 17 जुलाई को जारी कर दिया गया है। ऐसे करें अपना रिजल्ट चैक...

less than 1 minute read
Google source verification

Rajasthan Pre DElEd Result 2024: राजस्थान की वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा (VMOU) की ओर से प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/ संस्कृत) प्रवेश परीक्षा यानी प्री-डीएलएड 2024 का परीक्षा परिणाम 17 जुलाई को जारी कर दिया गया है।

टॉप रैकर्स को शिक्षामंत्री ने दी बधाई

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ओपन यूनिवर्सिटी कैंपस में रिजल्ट घोषित किया। साथ ही दिलावर ने टॉप रैंकर्स को फोन कर बधाई दी। उन्होंने सफलता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराने एवं 16 दिन में परिणाम घोषित करने पर यूनिवर्सिटी परिवार को भी बधाई दी।

साढ़ें 6 लाख ने किया आवेदन

प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 30 जून को हुआ था। जिसके लिए करीब साढ़े 6 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी ने बताया कि मात्र 16 दिनों में ही परिणाम तैयार कर दिया गया। इसके बाद काउंसलिंग का कार्य शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट बहस के दौरान की ये महत्वपूर्ण घोषणाएं

यहां चेक कर सकते है रिजल्ट

राजस्थान प्री-डीएलएड परीक्षा का परिणाम अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए रोल नंबर और अपनी जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट करना होगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के 19 नए जिलों को लेकर आया बड़ा अपडेट, भजनलाल सरकार पर लगे ये गंभीर आरोप

पांच स्टेप में ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • बीएसटीसी प्री-डीएलएड राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट का लिंक ओपन करें।
  • अब अपना अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉगिन करें।
  • लॉगिन होते ही राजस्थान प्री डीएलएड रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसे फ्यूचर में रेफरेंस के लिए डाउनलोड करके या प्रिंट आउट करके रख लें।