Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्री वेटरनरी टेस्ट: 85.35 फीसदी परीक्षार्थी हुए शामिल

प्रदेश के 50 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 19, 2021

प्री वेटरनरी टेस्ट: 85.35 फीसदी परीक्षार्थी हुए शामिल

प्री वेटरनरी टेस्ट: 85.35 फीसदी परीक्षार्थी हुए शामिल


जयपुर
प्रदेश के वेटरनरी कॉलेज ( Veterinary College.) में एडमिशन के लिए जयपुर सहित प्रदेश के तीन जिलों में प्री वेटरनरी टेस्ट (Pre-Veterinary Test ) रविवार को आयोजित की गई। टेस्ट में 17 हजार 368 परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए, यानी परीक्षार्थियों की उपस्थिति 85.35 प्रतिशत रही। परीक्षा के कॉर्डिनेटर प्रो. हेमंत दाधीच ने बताया कि परीक्षा में कुल 17368 परीक्षार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश.पत्र जारी किए गए थे। जिनमें से बीकानेर में 23, जयपुर में 19 और उदयपुर में 08 निर्धारित केन्द्रों पर 14824 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए परीक्षा का आयोजन किया गया। हर परीक्षार्थी की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई, उन्हें मास्क और पेन उपलब्ध करवाए गए।
परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए और अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए हर परीक्षा केंद्र पर विश्वविद्यालय की ओर से पर्यवेक्षक और सहायक पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए उडऩदस्ते और पुलिस जाब्तों की मदद ली गई। साथ ही हर परीक्षा केंद्र उपस्थित अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।