
जी—20 के ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट मिनिस्टीरियल बैठक को लेकर तैयारियां शुरू
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने जी—20 सम्मेलन के तहत 21 और 22 अगस्त को ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट वर्किंग ग्रुप और 24 एवं 25 अगस्त को ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट मिनिस्टीरियल बैठक के सफल आयोजन के लिए समीक्षा बैठक ली।
मुख्य सचिव शर्मा ने शुक्रवार को सचिवालय में इन बैठकों के सफल आयोजन की आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और बैठकों में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के भ्रमण एवं आवागमन की स्थिति को सुगम बनाने की व्यवस्था पर चर्चा भी की। उन्होंने इस आयोजन के लिए शहर के सौंदर्यीकरण पर भी विशेष बल दिया। शर्मा ने प्रतिनिधियों के सुगम आवागमन एवं सुरक्षा के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित प्रमुख शासन सचिव, गृह विभाग आनंद कुमार ने आयोजन की सफलता के लिए समुचित समन्वय स्थापित करने की बात कही। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, प्रमुख शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन एवं कला और संस्कृति विभाग, पुलिस आयुक्त जयपुर, अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस इंटेलीजेंस, शासनसचिव, गृह विभाग, आयुक्त,जयपुर विकास प्राधिकरण, शासन सचिव, स्वायत शासन विभाग, संभागीय आयुक्त, जयपुर, जिला कलेक्टर, जयपुर, आयुक्त, जयपुर नगर निगम, हैरीटेज/ग्रेटर, संयुक्त शासन सचिव गृह और निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उपस्थित थे।
Published on:
18 Aug 2023 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
