21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मतदान के लिए पीसीसी में तैयारियां तेज, संगठन चुनाव प्रभारी लेंगे जायजा

13 अक्टूबर को जयपुर पहुंचेंगे प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी राजेंद्र कुंपावत, 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए होगा मतदान, 400 पीसीसी सदस्य बैलेट पेपर के जरिए डालेंगे वोट  

2 min read
Google source verification
pcc jaipur

pcc jaipur

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। 17 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मतदान होगा जिसमें पीसीसी सदस्य भाग लेंगे। मतदान की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी के प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी राजेंद्र कुमावत और एपीआरओ अमित कुमार गुरुवार को जयपुर आएंगे, जहां वे पार्टी नेताओं के साथ बैठक करके तैयारियों का जायजा लेंगे।

बताया जा रहा है कि 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए हो रहे मतदान को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अस्थाई तौर पर अलग अलग कक्ष बनाए जाएंगे जहां पर पीसीसी मेंबर मतदान करेंगे। सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

16 अक्टूबर को जयपुर पहुंचेगा मतदान दल
दरअसल इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। बाकायदा इसके लिए कांग्रेस के चुनाव प्राधिकरण अलग से मतदान दल जयपुर भेजेगा। चर्चा है कि 16 अक्टूबर को मतदान दल जयपुर आएगा जो अपने साथ मत पेटियां भी लेकर आएंगे और उसके बाद 17 अक्टूबर को मतदान के बाद मतपेटियां लेकर दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव बैलट पेपर के जरिए होगा। इधर चर्चा यह भी है कि 17 अक्टूबर को मतदान से पहले वोटिंग का रिहर्सल भी कराया जाएगा जिसमें मतदाताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में किस प्रकार से वोट डालना है उसकी ट्रेनिंग दी जाएगी।

19 को आएगा चुनाव परिणाम
वहीं 17 अक्टूबर को मतदान के बाद 19 अक्टूबर को कांग्रेस के चुनाव प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव परिणाम जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच कड़ा मुकाबला है। चुनाव परिणाम के बाद ही साफ हो पाएगा पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा।

वीडियो देखेंः- Congress President Election: CM Gehlot और Shashi Tharoor में हो सकता है मुकाबला