29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी करेंगे सीधा देश की जनता से संवाद, जनता के बीच जाएगी बीजेपी

BJP state president C.P. Joshi: केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर बीजेपी जनता के बीच जाएगी। इसे लेकर एक माह तक महाजनंसपर्क अभियान चलाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
पीएम मोदी करेंगे सीधा देश की जनता से संवाद, जनता के बीच जाएगी बीजेपी

पीएम मोदी करेंगे सीधा देश की जनता से संवाद, जनता के बीच जाएगी बीजेपी

जयपुर। केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर बीजेपी जनता के बीच जाएगी। इसे लेकर एक माह तक महाजनंसपर्क अभियान चलाया जाएगा। पार्टी इस दौरान सभी मोर्चों के संयुक्त सम्मेलन करेगी। 23 जून को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी सीधा देश की जनता से संवाद करेंगे।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने प्रेसवार्ता में कहा कि एक माह तक महाजनसंपर्क अभियान के माध्यम से बीजेपी जन जन तक पहुंचेंगी। केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल को लेकर लोकसभा क्षेत्रों में क्लस्टर बनाकर महाजनंसपर्क के तहत जनता के बीच जाएंगे।

जोशी ने कहा कि इस दौरान मोर्चो के सम्मेलन से लेकर विशिष्ट व्यक्तियों से चर्चा होगी। हर लोकसभा स्तर, विधानसभा स्तर, मंडल स्तर पर कार्यक्रम होंगे। सांसद, एमएलए से लेकर कार्यकर्ता तक सब लोग इन सम्मेलनों में सहभागिता निभाएंगे। केंद्र सरकार के 9 वर्ष एतिहासिक रहे, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नाम पर 9 साल रहे। जोशी ने कहा, जो काम 60 साल में नहीं हुआ वो इन 9 साल में हुआ है, देश की जनता आज सुशासन को अनुभव कर रही है।

आठ-आठ दिन का प्रवास
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि चार लोकसभा क्षेत्रों का एक क्लस्टर बनाया गया है, जिसमें भाजपा के दो वरिष्ठ नेता आठ-आठ दिन का प्रवास कार्यक्रम रखेंगे। इसके अलावा महा जनसंपर्क अभियान के तहत मोर्चा सम्मेलन, लाभार्थी संवाद, व्यापारी संवाद, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के साथ संवाद शामिल है। प्रत्येक लोकसभा का एक बड़ा सम्मेलन एंव जनसभा होगी, प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर लाभार्थियों का सम्मेलन आयोजित होगा।

पीएम करेंगे सीधा देश की जनता से संवाद
जोशी ने कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस, 23 जून को भाजपा संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जंयती पर प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी सीधा देश की जनता से संवाद करेंगे, वहीं 25 जून को मन की बात कार्यक्रम के बाद आपातकाल पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

जनता के बीच देंगे संदेश
केंद्र की मोदी सरकार के ऐतिहासिक नौ साल के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण से जुडी तमाम योजनाओं जिसमें गरीब, किसान, महिला और युवाओं के उत्थान के लिए देश में अनेक योजनाएं लागू की गई हैं।

कांग्रेस पर साधा निशाना
जोशी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने साढ़े 4 साल में सिर्फ भ्रष्टाचार किया। सरकार ने आखिरी में राहत की बात कर रही है, जबकि जनता की जेब से साढ़े 4 साल से पैसा निकालती रही।

हर योजना में केन्द्र का हिस्सा
सीपी जोशी ने कहा, पंचायतों में जो पैसा खर्च हो रहा है, उसमे केंद्र सरकार का हिस्सा है। हर योजनाओं में केंद्र का हिस्सा है। योजनाओं की क्रियान्विति राज्यो के हाथ मे है। बीजेपी सरकार के दौरान 10 हजार तक बिजली का बिल माफ हुआ। बीजेपी सरकार की योजनाओं को इन्होंने नाम बदला। बीजेपी ने कभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं किया।