
Jaipur murder case : जयपुर। राजधानी जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके में प्रॉपर्टी कारोबारी की पत्नी हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। शुरूआती जांच में पता चला है कि मकान मालकिन मंजू शर्मा आए दिन किराएदार के भांजे को टोकती थी, इससे वह इतना खफा हो गया कि पहले महिला का धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी है और फिर उसके शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ 40 से ज्यादा बार वार कर डाले। किसी को शक ना हो, इसके लिए वह मृतक के परिजनों के साथ रहा। पुलिस ने किराएदार के भांजे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इधर, पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमॉर्टम करा शव परिजन को सौंप दिया।
पुलिस के मुताबिक जयपुर में गोनेर रोड स्थित शंकर विहार निवासी सतीश कुमार शर्मा की गोनेर रोड पर स्टेशनरी की दुकान है। वह दुकान के साथ प्रॉपर्टी का भी कारोबार करते हैं। वे शनिवार दोपहर 12 बजे घर से खाना खाकर दुकान चले गए थे। उनका बड़ा बेटा कल्पित जयपुर से ही एमबीबीएस कर रहा है। छोटा बेटा मौसम बी-फार्मा कर रहा है। घर पर पत्नी मंजू शर्मा (41) अकेली थी। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि किराएदार का भांजा चेहरा ढककर सुबह 10.30 बजे मंजू के घर आया था। इसके बाद वापस दोपहर 12.30 बजे मकान मालिक के घर पर आया था।
दोपहर एक बजे बेटा मौसम घर आया तो उसे फर्श पर खून फैला मिला। कमरे में गया तो मां चादर में लिपटी नजर आई। जैसे ही चादर हटाई तो दंग रह गया। खून से लथपथ मां के शरीर पर जगह-जगह गहरे घाव थे। यह देख उसकी चीख निकल गई। आवाज सुनकर आस-पास के लोग आ गए और मंजू को एसएमएस अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के शरीर पर चाकू के 40 से अधिक घाव मिले हैं। उसके गले व पेट को चाकू से बुरी तरह गोदा गया था। हत्या की सूचना फैलते ही गोनेर में लोगों ने बाजार बंद कर दिए और पुलिस से आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
पुलिस के मुताबिक मकान की पहली मंजिल पर एक महिला किराए से रहती है। उस महिला के यहां अक्सर रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहता है। पुलिस ने महिला किराएदार से पूछताछ कर उसके यहां आने वालों की जानकारी जुटाई। वहीं, परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने किराएदार के भांजे को हिरासत में लिया है। जिससे पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है।
आरोपी ने महिला की हत्या के बाद नानी पर भी हमला किया था। हत्या के बाद आरोपी नानी कोकिला के पास गया तो उसने पैंट पर खून लगे होने का कारण पूछा। पहले उसने बहाना बनाया और जब सख्ती से पूछा तो आवेश में आकर नानी का ही गला दबा दिया। उसने अपनी ही नानी का सिर दीवार में दे मारा, जिससे उसके 22 टांके आए हैं।
Updated on:
21 Jul 2024 02:59 pm
Published on:
21 Jul 2024 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
