प्रोपेक्स 7.0: पहले दिन ग्राहकों में दिखा उत्साह, अपनी पंसदीदा जगह पर तलाशा घर

राजधानी जयपुर में राजस्थान पत्रिका के प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स की शुरुआत हुई। पहले दिन शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर रियल एस्टेट के प्रोजेक्ट की जानकारी ली।

2 min read
Google source verification

जयपुर। राजस्थान पत्रिका के प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 7.0 का शुभारंभ शनिवार को हुआ। टोंक रोड स्थित रेडिसन ब्लू में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सुबह 11:00 बजे से ही ग्राहकों का प्रोपेक्स में पहुंचना शुरू हो गया। सभी ने अपने मनपंसद विकल्प की तलाश की। ग्राहकों ने न सिर्फ अपने सपनों के घर की तलाश की, बल्कि निवेश के विकल्पों को भी देखा। शाम आठ बजे तक सैकड़ों लोगों ने अपनी मनपंसद लोकेशन पर घर की तलाश की और जानकारी जुटाई। रविवार को प्रोपेक्स का अंतिम दिन है।

यूडीएच मंत्री ने किया उद्घाटन
इससे पहले नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रोपेक्स का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में लोगों की घर जरूरत है। इस तरह के आयोजन से लोगों को घर खरीदने में आसानी होती है। उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट मार्केट गुणवत्ता और विश्वसनीयता के आधार पर चलती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नई टाउनशिप पॉलिसी लेकर आ रही है। 20 अगस्त तक सभी से सुझाव मांगे हैं। इसके आधार पर पॉलिसी बनाई जाएगी। हम चाहते हैं कि काम समयबद्ध तरीके से हो ताकि ग्राहकों को अपना घर तय समय पर मिल सके।

प्रीमियम प्रॉपर्टी में दिखाई ग्राहकों ने रुचि
-एक्सपो में प्रीमियम प्रॉपर्टी के ढेर सारे विकल्प हैं। यही वजह है कि ग्राहकों ने इस सेगमेंट को खूब पसंद किया है। खास बात यह है कि जयपुर ही नहीं, बल्कि दूसरे शहरों से भी लोग अपने सपनों का घर खरीदने के लिए प्रोपेक्स में पहुंचे।
-ग्राहकों ने अपने सपनों के घर को खरीदने से पहले सुविधाओं के बारे में जाना। स्मार्ट लॉक से लेकर मॉर्डन बाथरूम, लाइटिंग मिरर, टेम्परेचर कंट्रोल स्वीमिंग पूल से लेकर महिलाएं किचन कैबिनेट के बारे में पूछताछ करती हुईं नजर आईं।

इन पर ग्राहकों को ज्यादा जोर
-भूकम्परोधी, प्रोपर वेंटीलेशन, फायर सेफ्टी अलार्म, पैसेंजर लिफ्ट, टाइल फ्लोरिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, टेली सिक्योरिटी सिस्टम, पावर बैकअप लिफ्ट और पार्किंग।

बजट से लेकर अलीशान आशियाना यहां
प्रोपेक्स में ग्राहकों को बजट में फ्लैट से लेकर विला मिल रहे हैं। इसके अलावा कुछ ग्राहक ऐसे भी हैं जो अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ शहर के बीचों बीच आशियाना खरीदना पसंद कर रहे हैं। ऐसे भी कई प्रोजेक्ट प्रोपेक्स में हैं।