
जयपुर। प्रदेशभर में 739 बेशकीमती वक्फ संपत्तियों पर हो रहे अतिक्रमण पर वक्फ बोर्ड की अनदेखी से नाराज होकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वक्फ संपत्तियों से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सोमवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए वक्फ बोर्ड कार्यालय का घेराव करेगा।
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान के नेतृत्व में सोमवार को सुबह 11:30 बजे मोर्चा के कार्यकर्ता घेराव करते हुए प्रदर्शन करेंगे। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक का कहना है कि प्रदेश भर में 700 से ज्यादा बेशकीमती वक्फ संपत्तियां हैं जिन पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है, कई बार शिकायतें करने के बावजूद भी वक्फ बोर्ड अतिक्रमण हटाने में नाकाम रहा है। जिसके विरोध में बोर्ड कार्यालय का घेराव करके जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने और कोर्ट के आदेशों की पालना करने के बाद की मांग जाएगी।
इससे पहले जालूपुरा में खाली हुए विधायक आवासों को भी अल्पसंख्यक संगठनों ने वक्फ संपत्ति बताते हुए सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था और जमीनों की नीलामी प्रक्रिया रोकने की मांग सरकार की थी। इस मामले के लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधियों ने सरकार को चिट्ठी भी लिखी थी।
20 लाख किसानों को निःशुल्क वितरित होंगे सब्जियों के बीज
इधर राज्य सरकार 20 लाख किसानों को निःशुल्क सब्जियों के बीज किट उपलब्ध कराएगी। इस पर राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषक कल्याण कोष से 60 करोड़ रुपए व्यय होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
गहलोत की स्वीकृति से प्रदेश के 5 लाख किसानों को 500 वर्गमीटर क्षेत्र में एकल फसल और 15 लाख किसानों को 100 वर्गमीटर क्षेत्र के लिए कोम्बो किचन गार्डन किट उपलब्ध करवाए जाएंगे। कोम्बो किचन गार्डन किट में खरीफ फसल के लिए टिण्डा, भिण्डी, मिर्च, ग्वार, लौकी, टमाटर व बैंगन, रबी फसल के लिए पालक, गाजर, मिर्च, मटर, मूली, टमाटर व बैंगन तथा जायद फसल के लिए ककड़ी, टिण्डा, भिण्डी, लौकी व ग्वार के बीज शामिल हैं।
वीडियो देखेंः- CM Gehlot ने Vasundhara Raje पर कसा तंज | Rajasthan Politics | Rajasthan Patrika
Published on:
14 May 2023 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
