19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर कलक्टर ने टेबल पर बैठाकर दिव्यांग की सुनी पीड़ा, कहा— पांच दिन में मिल जाएगी स्कूटी, देखें वीडियो

जयपुर जिला परिषद सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर कलक्टर ने मैज पर बैठा दिव्यांग की सुनी पीड़ा, कहा— पांच दिन में मिल जाएगी स्कूटी, देखें वीडियो

जयपुर कलक्टर ने मैज पर बैठा दिव्यांग की सुनी पीड़ा, कहा— पांच दिन में मिल जाएगी स्कूटी, देखें वीडियो

जयपुर। जयपुर जिला परिषद सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई हुई। जनसुनवाई में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित एक्शन मोड में नजर आए और फरियादियों की समस्याओं का हाथों-हाथ निपटारा कर उन्हें राहत दी। फागी तहसील के एक अतिक्रमण के मामले में जिला कलेक्टर ने तुरंत आदेश कर एसडीएम को मौके पर भेजकर कार्रवाई करवाई। वही एक दिव्यांग के अनुरोध पर 5 दिन में ही उसे इलेक्ट्रिक स्कूटी देने के निर्देश विभाग को दिए।

जनसुनवाई में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर हाथों हाथ संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश भी दिए। फरियादी पानी, बिजली, अतिक्रमण सड़क आदि समस्याएं लेकर जनसुनवाई में आए।

जन सुनवाई में पहुंचे एक छोटे कद के दिव्यांग ने जिला कलक्टर के पास गुहार लगाई कि वह और उसका भाई छोटे कद के हैं और दिव्यांग भी है उन्हें आने-जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उसने गुहार लगाई कि उसे एक इलेक्ट्रिक स्कूटी दे दी जाए ताकि उसे और उसके भाई को कोई परेशानी ना हो। इस पर जिला कलक्टर ने तुरंत राहत देते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देश दिया कि 5 दिन में दिव्यांग को स्कूटी दी जाए।

जनसुनवाई में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के अलावा अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम दिनेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय अशोक कुमार शर्मा जिला परिषद सीईओ जसमीत संधू उप जिला प्रमुख मोहन डागर सहित अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।