3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public Welfare Campaign: 9 जुलाई तक ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर, 63 प्रकार के कार्यों का मौके पर निस्तारण

Rajasthan Social Welfare: पंडित दीनदयाल अंत्योदय पखवाड़ा: जयपुर की 461 ग्राम पंचायतों में 9 जुलाई तक लगेंगे शिविर, 63 प्रकार की सेवाएं एक ही स्थान पर: जयपुर में चल रहे जनकल्याण शिविरों से लोगों को बड़ी राहत।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 26, 2025

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी स्वयं शिविरों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। फोटो-पत्रिका।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी स्वयं शिविरों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। फोटो-पत्रिका।

Antyodaya Week: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल पर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। इस कड़ी में जयपुर जिले की 461 ग्राम पंचायतों में 9 जुलाई तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहां 16 विभागों द्वारा आमजन से जुड़ी 63 प्रकार की सेवाएं मौके पर ही उपलब्ध कराई जा रही हैं।

जिला कलेक्टर स्वयं कर रहे निगरानी

जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी स्वयं शिविरों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने उपखण्डवार एवं विभागवार कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और आगामी शिविरों की रणनीति को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आमजन की समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश भी दिए।


यह भी पढ़ें: बीसलपुर बांध: लबालब के लिए अब बस “तीन कदम” दूर, तेज रफ्तार से आ रहा त्रिवेणी नदी का पानी

16 उपखंड, 19 पंचायत समितियों में हो रहा शिविर आयोजन

जयपुर जिले की सभी 16 उपखंडों में 19 पंचायत समितियों के अंतर्गत 461 ग्राम पंचायतों में सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक शिविर लगाए जा रहे हैं। 7 जुलाई तक ग्राम पंचायत स्तर पर तथा 8-9 जुलाई को तहसील स्तर पर फॉलोअप शिविर आयोजित होंगे। प्रत्येक शिविर में हेल्प-डेस्क स्थापित की गई है जहां ग्राम विकास अधिकारी या ग्राम रोजगार सहायक आगंतुकों का रिकॉर्ड संधारित कर रहे हैं।

इन विभागों की प्रमुख सेवाएं मिल रही हैं

अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनीता सिंह ने बताया कि इन शिविरों में पीएम सूर्य घर योजना, शमशान भूमि आवंटन, जनसुनवाई, हरियालो राजस्थान, वंदे गंगा अभियान, पर्यावरण संरक्षण, अनुपयोगी भवनों का उपयोग, ओपन जिम की स्वीकृति आदि सेवाएं दी जा रही हैं।

शिविरों में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी

जिला प्रशासन ने शिविरों के सुचारु संचालन के लिए प्रशासनिक, तकनीकी और उपखण्डवार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है ताकि प्रत्येक कार्य की निगरानी और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

शिविरों की लोकेशन तय

गुरुवार और शुक्रवार को आमेर, बस्सी, सांगानेर, माधोराजपुरा, जयपुर, जोबनेर, दूदू, मौजमाबाद, रामपुरा, जमवारामगढ़, सांभरलेक, चाकसू, फागी, चौमूं, शाहपुरा और किशनगढ़ जैसे क्षेत्रों की सैकड़ों ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनमें देव का हरवाड़ा, सिरोही, लखेर, झाझड़ा, गागरडू, बोराज, रामपुरा डाबड़ी, डांगरवाड़ा, खंडेल, टूमली का बास, चौरू, हाथनोदा, करीरी, रेनवाल भादवा सहित अनेक पंचायतें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: परवन सिंचाई परियोजना के 1090 प्रभावित परिवारों को मिलेगा मुआवजा, 36.97 करोड़ रुपए की स्वीकृति

ग्रामीण जनता को समय पर सेवाएं मिल रही

राज्य सरकार द्वारा आयोजित यह पखवाड़ा ग्रामीण विकास, सामाजिक सुरक्षा, जनकल्याण और प्रशासनिक पारदर्शिता की दिशा में एक प्रभावी कदम है, जिससे न केवल ग्रामीण जनता को समय पर सेवाएं मिल रही हैं, बल्कि शासन-प्रशासन का सीधा जुड़ाव भी मजबूत हो रहा है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग