26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परवन सिंचाई परियोजना के 1090 प्रभावित परिवारों को मिलेगा मुआवजा, 36.97 करोड़ रुपए की स्वीकृति

Rajasthan Irrigation:जल संसाधन मंत्री की पहल रंग लाई, डूब क्षेत्र के मकानों को मिला न्याय, 27 गांवों को राहत, राजकीय भूमि पर बने मकानों को भी मिलेगा मुआवजा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 24, 2025

परवन सिंचाई परियोजना। फोटो-पत्रिका।

परवन सिंचाई परियोजना। फोटो-पत्रिका।

Parvan Irrigation Project: जयपुर। हाड़ौती क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित परवन वृहद् सिंचाई परियोजना के तहत झालावाड़ व बारां जिलों के डूब प्रभावित 27 गांवों के 1090 मकानों के लिए राज्य सरकार ने 36.97 करोड़ रुपये की विशेष अनुदान राशि स्वीकृत कर दी है। यह निर्णय जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत की पहल के परिणामस्वरूप संभव हो पाया है।

जल संसाधन मंत्री रावत ने अप्रैल 2025 में परवन बांध का निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों से संवाद किया था। उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने राजकीय भूमि (चारागाह, सिवायचक व वन भूमि) पर बने मकानों को भी मुआवजा देने का प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भेजा, जिसे मंजूरी मिल गई है।


यह भी पढ़ें: बीसलपुर बांध: लबालब के लिए अब बस “तीन कदम” दूर, तेज रफ्तार से आ रहा त्रिवेणी नदी का पानी

पहले नहीं मिलता था मुआवजा

परियोजना के तहत पूर्व में 47 गांवों की भूमि और 29 गांवों के आंशिक व पूर्ण डूब प्रभावित मकानों को मुआवजा दिया गया था, लेकिन राजकीय भूमि पर बने मकानों को इससे वंचित रखा गया था। अब खानपुर व अकलेरा (झालावाड़) के 17 और छीपाबड़ौद (बारां) के 10 गांवों के परिवारों को भी लाभ मिलेगा।

परियोजना को मिलेगी गति

विशेष मुआवजे की यह स्वीकृति न केवल प्रभावित परिवारों के लिए राहत का काम करेगी, बल्कि परवन परियोजना के शेष निर्माण कार्यों को भी गति प्रदान करेगी। यह परियोजना 571 गांवों की 2 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचित करेगी तथा 1402 गांवों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।

यह भी पढ़ें: Bisalpur Dam: मानसून मेहरबान रहा तो फिर छलकेगा बीसलपुर बांध, जानें अब तक कब-कब छलका ?

मंत्री का बयान

सुरेश सिंह रावत ने कहा, “हाड़ौती की इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना के डूब क्षेत्र के प्रभावितों को अब न्याय और सम्मानजनक मुआवजा मिलेगा। इससे न केवल उन्हें राहत मिलेगी बल्कि निर्माण कार्य भी तय समय में पूरा किया जा सकेगा।”