कुत्ते के काटने से प्रतिदिन दस जने एमजी अस्पताल पहुंच रहे हैं। इससे शहर में बढ़ रही कुत्तों की संख्या का अंदाज सहज ही लग जाता है। दाहोद रोड, कस्टम चौराहा, आवासन मंडल कॉलोनी, उदयपुर रोड, मुस्लिम कॉलोनी, मदार कॉलोनी, रतलाम रोड समेत सभी प्रमुख सड़कों पर वाहनों के पीछे कुत्तों के झुण्ड दौडऩे के दृश्य आम हैं। ऐसे में मोटरसाइकिल व अन्य दुपहिया वाहनों पर सवार लोग जैसे-तैसे कुत्तों से पीछा छुड़ाते हैं। कुत्ते इन वाहनों पर सवार लोगों को शिकार बनाने में सफल हो जाते हैं।