18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतियोगिता में रक्तदान, कोरोना, एड्स पर पूछेंगे सवाल

राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी (Rajasthan State AIDS Control Society ) , रेड रिबन क्लब ( Red Ribbon Club ) , राष्ट्रीय सेवा योजना ( National Service Scheme ) जिला समन्वयक कार्यालय और राजस्थान संगीत संस्थान ( Rajasthan Music Institute ) के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Over 7 lakh covid patients in India cured so far in Tamilnadu

Over 7 lakh covid patients in India cured so far in Tamilnadu

जयपुर
राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी (Rajasthan State AIDS Control Society ) , रेड रिबन क्लब ( Red Ribbon Club ) , राष्ट्रीय सेवा योजना ( National Service Scheme ) जिला समन्वयक कार्यालय और राजस्थान संगीत संस्थान ( Rajasthan Music Institute ) के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें एड्स, कोरोना और रक्तदान विषय ( blood donation ) पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में जयपुर जिले के 14 महाविद्यालय के 28 रेड रिबन क्लब सदस्य ( Red Ribbon Club members from 14 colleges ) भाग लेंगे, जिन्होंने महाविद्यालय स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथमऔर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 12 नवम्बर को आयोजित राज्य स्तीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डॉ आर.पी.डोरिया, आईईसी के संयुक्त निदेशक डॉ प्रदीप चौधरी यूथ अफेसर्य की संयुक्त निदेशक गरिमा भाटी, एनएसएस की जिला समन्वयक डॉ स्निग्धा शर्मा के साथ ही ग्रुप लीडर अमोलक बैरवा के निर्देशन में आयोजित किया जाएगा।