19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में आरएसी जवान का मर्डर, पुलिस कर रही हत्यारों की तलाश

राजधानी जयपुर में एक आरएसी की जवान की हत्या का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर में आरएसी जवान का मर्डर, पुलिस कर रही हत्यारों की तलाश

जयपुर में आरएसी जवान का मर्डर, पुलिस कर रही हत्यारों की तलाश

जयपुर। राजधानी जयपुर में एक आरएसी की जवान की हत्या का मामला सामने आया है। जयसिंहपुरा खोर इलाके में आरएसी जवान की हत्या हुई है। रविवार सुबह जब लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। बहरहाल हत्या करने वाले कौन है और हत्या का क्या कारण है। यह पुलिस के सामने नहीं आ सका है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।

पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात को हत्या हुई है। शव की शिनाख्त अमर सिंह के रूप में हुई है। जो आरएएसी में जवान था। मौके पर अमर सिंह के शरीर पर कई चोटों के निशान है। ऐसे में साफ है कि बदमाशों ने अमर सिंह को बुरी तरह से मारा है। मौके पर फोरेसिंक कर्मियों ने सैंपल जुटाए है। जिसके आधार पर अब आरोपियों की तलाश की जा रही है।

वहीं जिस जगह हत्या हुई। उस पलेड़ा मोड़ पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। जहां लोगों ने पुलिस के सामने नारेबाजी की। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताई। इस दौरान पुलिस कर्मियों से आक्रोशित लोगों की बहस भी हुई। थानाधिकारी उदय सिंह यादव का कहना है कि हत्या का मामला है। हत्यारों की तलाश की जा रहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।